.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जीयनपुर में क्षतिग्रस्त,गड्ढ़ायुक्त सड़क तत्काल ठीक कराए एनएचआई- सीआरओ


जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/स्वःरोजगार बन्धु/एकल मेज व्यवस्था/औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक हुई

आजमगढ़ 17 फरवरी-- जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/स्वःरोजगार बन्धु/एकल मेज व्यवस्था/औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम की बैठक की गयी। जीयनपुर में जो सड़क क्षतिग्रस्त एवं गड्ढ़ायुक्त हैं, उसे अभी तक एनएचआई द्वारा ठीक नही कराया गया है, जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी ने एनएचआई विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि सड़क को तत्काल ठीक करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही एकल मेज व्यवस्था/निवेश मित्र योजना की प्रगति की समीक्षा में पाया गया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विभिन्न विभागों के 39 प्रकरण लम्बित हैं। जिस पर मुख्य राजस्व अधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द अपने विभाग से संबंधित निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद सहायता योजना की समीक्षा की गयी। इसमें भी लम्बित प्रकरणों को निस्तारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। इस अवसर पर एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, एलडीएम यूबीआई शंकर चन्द सामंत, डीडीएम नाबार्ड शशि भूषण, अभिहीत अधिकारी डॉ0 दीनानाथ यादव, ड्रग एसोसिएशन के प्रतिनिधि, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी, व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि, संबंधित बैंक मैनेजर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment