.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मुख्य एक्सप्रेसवे हर हाल में 31 मार्च तक पूर्ण हो जाये- मुख्यमंत्री



सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे कार्य का निरीक्षण कर दिए निर्देश

स्ट्रक्चर कार्य व सिविल वर्क में आवश्यकतानुसार दोगुना मैनपॉवर बढ़ाकर काम पूरा कराएं- सीएम योगी

आजमगढ़ 08 फरवरी-- प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की अद्यतन प्रगति एवं गुणवत्ता का जायजा लेने हेतु सोमवार को जनपद के सदर तहसील स्थित मोजरापुर गॉंव पहुंचे, जहॉं उन्होंने एक्सप्रेसवेज के पैकेज-7 के तहत तमसा नदी पर निर्माणाधीन सेतु की तथा एक्सप्रेसवे की प्रगति और गुणवत्ता को देखा। 
इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण) द्वारा निर्माण किये जाने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवेज के पैकेज 6 व 7 जो इस जनपद के अन्तर्गत पड़ते हैं, के कार्यां की समीक्षा बैठक की। उन्होने पैकेज 6 व 7 के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि जो अलग-अलग कार्य कराये जा रहे हैं, सभी में अलग-अलग टीमें लगाकर निरन्तर उसकी मानीटरिंग कराते रहें तथा सुनिश्चित करें कि मुख्य एक्सप्रेसवे हर हाल में 31 मार्च 2021 तक पूर्ण हो जाये। उन्होने निर्देश दिया कि स्ट्रक्चर कार्य (सेतु, अण्डरपास, फ्लाइओवर, माइनर ब्रिज आदि) पर मैनपॉवर बढ़ाकर कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से ससमय पूर्ण करायें। इसके अलावा सिविल वर्क में भी आवश्यकतानुसार दोगुना मैनपॉवर बढ़ाकर कार्य को पूर्ण करायें। मुख्यमंत्री ने साइनेज आदि लगाने के लिए स्थलों का चिन्हांकन टीमें लगाकर पहले से ही कर लें। इसी क्रम में उन्होने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण में स्थानीय लोगों के समक्ष जो भी समस्यायें आसन्न हैं, उसका तत्परता से निराकरण करें तथा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में अपेक्षित गति लाना सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री जी ने तमसा नदी पर निर्माणाधीन सेतु की प्रगति का मौके पर अवलोकन किया। उन्होने निर्देश दिया कि सेतु के लिए जो स्लैब बनाये जा रहे हैं, उसे 25 मार्च तक, फ्लाइओवर 10 मार्च तक एवं माइनर ब्रिज 25 फरवरी तक हर हालत में पूर्ण कर लिये जाने का निर्देश दिया। 
मुख्यमंत्री के जनपद पहुॅचने पर हेलीपैड पर यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त, डीआईजी सुभाष चन्द्र दूबे, जिलाधिकारी आजमगढ़ राजेश कुमार, जिलाधिकारी मऊ अमित सिंह बंसल, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर सिंह, पुलिस अधीक्षक मऊ घूले सुशील चन्द्रभान, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष आजमगढ़ धु्रव सिंह, लालगंज अध्यक्ष ऋषिकान्त राय, पूर्व सांसद नीलम सोनकर, पूर्व जिलाध्यक्ष आजमगढ़ जयनाथ सिंह, सहजानन्द राय, मंजू सरोज सहित अन्य अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों ने बुकें देकर एवं माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment