.

.

.

.
.

आज़मगढ़: भारत विकास परिषद इलीट शाखा ने आयोजित किया रक्तदान शिविर




महिलाओं को गुड़ चना, कढ़ाई, सेनेटरी नैपकिन एवं मास्क का वितरण किया गया

आजमगढ़: भारत विकास परिषद इलीट शाखा आजमगढ़ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को मातबरगंज स्थित बिन्नानी गार्डेन में किया गया। दीप प्रज्वलन के बाद स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा वंदे मातरम का गायन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के मिश्रा ने रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि रक्तदान करने से हम विभिन्न रोगों से बचाव कर सकते हैं तथा यह रक्तदान लोगों की जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका होती है। सीओ, सिटी राजेश तिवारी ने भी रक्तदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया। इलीट शाखा के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ने बताया कि 29 लोग ब्लड डोनेट कर चुके हैं, और अभी कुछ लोग बाकी है। इस अवसर पर महिला संयोजिका श्रीमती शिखा अग्रवाल एवं महिला सदस्यों द्वारा महिलाओं में एनीमिया की कमी को दूर करने के लिए होमोग्लोबिन की जांच कराते हुए कहा कि महिलाओं को लोहे की कढ़ाई में बना हुआ भोजन लेना चाहिए। जिससे उनके अंदर आयरन की कमी से निजात मिलेगी। इस मौके पर महिलाओं को गुड़ चना, कढ़ाई सेनेटरी नैपकिन एवं मास्क का वितरण किया गया। संचालन प्रांतीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल एवं समापन सिद्धार्थ सिंह ने किया।
इस कार्यक्रम मे शाखा के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल, सचिव पंकज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गिरिराज सिंघल, नीरज अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, रितेश गोयल, अनिल अग्रवाल, आशीष गोयल, राजेश अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, श्रेय अग्रवाल, अंशु गर्ग, अमन गर्ग आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment