अगर मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन के लिए बाध्य होंगे- आनंद कुमार सिंह, जिला सचिव
आजमगढ़ : बीएसएनएल इंप्लाइज यूनियन के सदस्यों ने वेतन भुगतान समेत विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को सीडाट परिसर में भूख हड़ताल किया। चेतावनी दी कि अगर मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। यूनियन के जिला सचिव आनंद कुमार सिंह ने कहा कि बीएसएनएल प्रबंधन, दूरसंचार विभाग एवं सरकार कर्मचारियों को समय से वेतन का भुगतान नहीं कर पा रही है। उन्होंने मृतक आश्रित कोटे में नियुक्ति से प्रतिबंध हटाने, सभी कर्मियों को पेंशन का लाभ देने, छंटनी किए गए अनुबंधित कर्मचारियों को पुन: काम पर लगाने, एसएलए बेस मेंटीनेंस टेंडर की समीक्षा करने, विभागीय प्रमोशन के लिए परीक्षाओं का आयोजन प्रारंभ करने आदि की मांग की। भूख हड़ताल में पंचानंद राय, प्रशांत यादव, हरिश्चंद्र गिरी, सुनील सिंह, परमेश्वर साह, मुन्नी लाल यादव, सुनील उपाध्याय, अशोक यादव, सुनील चौहान, महेश राम, माता प्रसाद यादव, तौफीक आलम, रामाशीष यादव, वैभव सिंह, मदन यादव, श्याम नारायण यादव, राजेंद्र प्रजापति, अब्दुल हन्नान, रमाकांत यादव, यूके सिंह, रामकेवल यादव आदि शामिल थे।
Blogger Comment
Facebook Comment