.

.

.

.
.

आज़मगढ़: भारद ने ठंडी सड़क स्थित पार्क को गोद लेने की डीएम से की मांग


साफ सफाई को वन विभाग में बजट नही है,संगठन ने 03 महीने से चला रखा है पार्क में सफाई अभियान

आजमगढ़ : नगर आजमगढ़ के मड़या मोहल्ले में ठंडी सड़क पर बना पार्क जो कई दशकों से लावारिस हालत में पड़ा हुआ है ,जिसमें बड़ी मात्रा में जमी गंदगी झाड़ झंकार कांटे आदि की सफाई करके , बिना सरकारी मदद के सुंदर बनाने के लिए भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी आजमगढ़ को मांग पत्र देकर मांग किया कि यह पार्क हमें गोद दे दिया जाए हम इसे सजा संवार देंगे।
ज्ञापन देने आए कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगभग 3 महीने से लगातार सफाई करके हम लोगों ने इसे काफी साफ बना दिया है। सफाई के लिए वन विभाग से बात हुई थी तो उन्होंने कहा कि हमारे पास बजट नहीं है तो हम लोगों ने तय किया कि नगर मुख्यालय के बीचो बीच स्थित नदी के किनारे का पार्क अगर साफ सुथरा सुंदर बना दिया जाए तो यहां लोगों का आना-जाना शुरू हो जाएगा, बच्चों को खेलने के लिए स्थान मिल जाएगा, यदि हमें यह पार्क गोद दे दिया जाए तो हम बिना सरकारी मदद के अपने सहयोगियों के दम पर इस पार्क को व्यवस्थित कर इसमें टहलने,बैठने,खेलने के लिए स्थान बना देंगे। घास आदि रोपण कर बच्चों को खेलने के लिए झूले आदि की व्यवस्था भी कर देंगे। आज इसी के लिए हम लोगों ने जिलाधिकारी महोदय को पत्र दिया है उन्होंने कहा कि आप लोग इसका कार्य योजना बनाकर दीजिए फिर हम विचार करते हैं। हम लोगों ने अपना काम किया बाकी शासन-प्रशासन की मर्जी हम तो इन लोगों से कुछ मांग नहीं रहे हैं बल्कि देने के लिए तैयार हैं ।अगर हमें यह पार्क दिया जाता है तो यह पार्क दर्शनीय बना देंगे। आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आरपी श्रीवास्तव, धर्मवीर शर्मा बृजेश मिश्रा, दीपक जायसवाल, माहेश्वरी पांडे सुनील वर्मा, चंदन विश्वकर्मा, दीपू यादव , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे नेतृत्व भारत रक्षा दल युवा मंच के अध्यक्ष नीरज वर्मा ने किया,।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment