.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 11 फरवरी को ऑटो चालकों की हड़ताल का बहिष्कार करेंगे ई-रिक्शा चालक


श्री दुर्गा जी शहर आटो-ई रिक्शा चालक सेवा समिति ने डीएम व एसपी को पत्र सौंप ई-रिक्शा सेवा के सुचारू संचालन की मांग किया

आजमगढ़: विभिन्न मांगों को लेकर आटो चालकों के एक संगठन द्वारा 11 फरवरी को प्रस्तावित हड़ताल और धरने का ई-रिक्शा चालक बहिष्कार करेंगे। बुधवार को श्री दुर्गा जी शहर आटो-ई रिक्शा चालक सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मीप्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में ई-रिक्शा चालकां ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौंपकर धरने के दौरान जनपद में यात्री समस्याओं को देखते हुए ई-रिक्शा के संचालन की मांग किया। समिति के अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि धरनारत आटो चालकों द्वारा धरने में ई-रिक्शा चालकां को भी जबरन हड़ताल में शामिल करने का प्रयास किया जायेगा, जिस पर हमारी कड़ी आपत्ति है, ई-रिक्शा चालकों को धरने में शामिल किये जाने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी। इस हड़ताल और धरने का समिति विरोध करेगी। उन्होने जिला प्रशासन से मांग किया कि धरने के दौरान जिले में कहीं भी आटो चालको द्वारा ई-रिक्शा चालकों को परेशान किया जाता है तो जिला प्रशासन उनसे सख्ती से निपटे ताकि यात्रियों के आवागमन में कोई परेशान न हो। ज्ञापन सौंपने वालों में घनश्याम पाठक, सुनील कुमार, रवि सोनकर, संजय सोनकर, संतोष गुप्ता, संजय चौहान, चंदन गुप्ता, बबलू दूबे, सुरेश सोनकर, राकेश गोंड, सुनील चौधरी, अजय चौहान, सुजीत कुमार, अब्दुल आदि मौजूद रहे।ं

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment