.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जो पहली बार वोटर बने है, उन्हे एक संवैधानिक हक मिल गया है-कमिश्नर



अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ

लोकतन्त्र की सबसे बड़ी शक्ति मताधिकार का प्रयोग करना है-डीएम

आजमगढ़ 25 जनवरी 2021 -- भारत निर्वाचन आयोग के अन्तर्गत कुॅवर सिंह उद्यान में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शुभारम्भ आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ विजय विश्वास पन्त, पुलिस उप महानिरिक्षक सुभाष चन्द्र दूबे, जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर गौरव कुमार आईएस, अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवल कर शुभारम्भ किया गया। 
इस अवसर पर आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ विजय विश्वास पन्त, पुलिस उप महानिरिक्षक सुभाष चन्द्र दूबे द्वारा उपस्थित लोगे के द्वारा मतदाताओं की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर हुनर संस्थान, सुर साधना संगीत एकेडमी, प्रतिभा निकेतन इण्टर कालेज के टीम/छात्रा व छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता नृत्य, गीत की प्रस्तुति की गयी। जो काफी सरायहनी रहा। इसी के साथ ही सनी दुलरूवा व पवन पाण्डेय द्वारा मतदाता जागरूकता गीत एवं वर्सटाइल डांस अकादमी द्वारा देश भक्ति समूह नृत्य की प्रस्तुति की गयी। नृत्य में सुनीन दत्त विश्वकर्मा, कमलेश सोनकर, अनुराधा राय, प्रियांशु सोनकर व नृत्य में खुशी खरवार, शिवांगी गौर, स्नेहा यादव, रिमझिम प्रजापति आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर पुलिस उप महा निरीक्षक ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। यह भारतीय लोकतन्त्र की बहुत बड़ी खुबी है। इसमें नागरिकों का अहम योगदान है। हमा लोकतन्त्र अनेक झंझावतों को झेलते हुए गतिमान है।
आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ विजय विश्वास पन्त ने कहा कि जो मतदाता पहली बार वोटर बने है, उन्हे एक संवैधानिक हक मिल गया है। वे अपने वोट का इस्तेमाल सोच समझ कर करे। लोक तऩ्त्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाये।
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि लोक तन्त्र की सबसे बड़ी शक्ति मताधिकार का प्रयोग करना है। भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार अभी वोटिंग प्रतिशत लगभग 70 प्रतिशत है। उन्होने मतदाताओं से कहा कि इसे शत-प्रतिशत करे। नये वोटर अपने मत का प्रयोग विवेक के अनुसार करे।
पुलिस अधीक्षक ने मतदातों से कहा कि मतदान के समय मतदान करने पोलिंग स्टेशन तक जाये। और अपने मताधिकार का प्रयोग करे।
ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर ने कहा कि आज जिनको ईपीक कार्ड दिया जा रहा है, उनका देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान होगा। आप सबकी जिम्मेदारी है कि अपने मत का प्रयोग विवेक के अनुसार अवश्य करे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी, पलिस अधीक्षक, एडीएम प्रशासन सहित आम मतदाता द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए साइन बोर्ड पर हस्ताक्षर अभियान के अन्तर्गत हस्ताक्षर किया गया।
इस अवसर पर जिलधिकारी, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा 10 नये वोटरों को जिनका उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो गया है ईपीक कार्ड वितरित किया गया। जिसमें शानिया परविन, अहमद खान, वारिशा मंजर शेख, सन्दीप कुमार संजय प्रजापति आदि शामिल है। इसी के साथ ही विधान सभा पुनरीक्षण अभियान मंे बीएलओ द्वारा अच्छा कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें निर्वाचन क्षेत्र 347- आजमगढ़ के सुमन देवी, अफशाना परविन एवं निर्वाचन क्षेत्र 346- मुबारकपुर के ताहिरा खातुन, शबाना बानो शामिल है।
इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषि कान्त राय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर गौरव कुमार आईएएस, सीओ सिटी, जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 वीके शर्मा, आजमगढ़ विकास प्राधिकरण सचिव बैजनाथ, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment