.

.

.

.
.

आज़मगढ़: डिवाइडर से टकराई पशु लदी ट्रक ,गौ तस्करी का मामला



ड्राइवर और खलासी फरार हुए,25 में से 10 पशु मृत मिले

अतरौलिया क्षेत्र के बुढ़नपुर चौक पर हुई घटना,आलू और भूंसी के बोरो के बीच छिपाए गए थे पशु

आज़मगढ़:जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र में देर रात डिवाइडर से टकराई एक पशु लदी ट्रक ,मामला गौ तस्करी का निकला । बता दे कि बुढ़नपुर चौक पर बीती रात करीब 2:00 बजे के लगभग पशुओं लदा ट्रक डिवाइडर से टकरा गया जिसमें ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया , ट्रक डिवाइडर पर जाकर रुक गई। ड्राइवर और खलासी अपनी जान बचाकर मौके से फरार हो गए। स्थानीय बाजार के दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । वहीं सूचना मिलते ही अखिल भारत हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष विनीत रंजन अपने पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर घायल पशुओं को लोगों के सहयोग से बाहर निकाला गया । क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि यह ट्रक सुल्तानपुर जिले की है। रात्रि 2:57 पर टोल बैरियर पर फुटेज देखने पर पता चला कि आलू और भूसी के बोरे के बीच में जानवर छिपाए हुए थे गाड़ी चारों तरफ से पूरी तरह ढकी हुई थी । यह गौ तस्करी का पूरा मामला है गाड़ी मालिक के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ,लेकिन पशु तस्करों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। पशु तस्कर ट्रक पर अवैध रूप से 25 पशुओं को लादकर उसके ऊपर आलू तथा भूसी के बोरे लादकर पशु तस्कर फैजाबाद से आजमगढ़ की तरह जा रहे थे ।खलासी और ड्राइवर के आपसी विवाद के चलते ट्रक बुढ़नपुर चौक पर डिवाइडर में जा टकराई ,जिसमें ट्रक पूरी फंस गई ।क्षतिग्रस्त ट्रक देखकर ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए । छानबीन करने पर देखा गया कि ट्रक के अंदर 25 पशु थे जिसमें से 10 पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई ,शेष पशुओं को हुसेपुर गौशाला में भेज दिया गया । मरे पशुओं को स्वास्थ्य टीम द्वारा पीएम करवा कर जमीन में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया । इस मौके पर अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह ,गिरिजेश वर्मा, चौकी इंचार्ज लाल बहादुर बिंद ,कांस्टेबल वीरेंद्र यादव ,रमेश यादव, दिनेश यादव, सुरेश यादव सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment