.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 25 स्थानों पर दोबारा किया गया कोविड-19 टीकाकरण का रिहर्सल


सीएमओ ने कोविड-19 वैक्सीन भवन में स्थापित कोल्ड चेन का  निरिक्षण किया

आज़मगढ़: कोविड-19 वैक्सीन के सफलता पूर्वक संचालन हेतु आज एक साथ पूरे प्रदेश में तीसरा ड्राई रन राउंड चलाया गया वहीं अपने जनपद में भी कुल पच्चीस जगहों पर ये अभ्यास दूसरी बार कराया गया जिसके अंतर्गत तीन शहरी चिकित्सालयों जिला मंडलीय चिकित्सालय के साथ साथ जिला महिला चिकित्सालय एवं मुबारकपुर सामुदायिक केन्द्र व मेडिकल कालेज चक्रपानपुर एवं शेष इक्कीस ब्लाकों पर स्थापित सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी ड्राई रन कराया गया।
कोविड वैक्सीन के ड्राई रन का निरीक्षण प्रातः दस बजे सीएमओ ने जिला मंडलीय चिकित्सालय पर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक एवं प्रमुख अधीक्षक मंडलीय चिकित्सालय के साथ किया जबकि अन्य शेष स्थानों पर क्षेत्रीय उप मुख्य चिकित्साधिकारियों संग वहाँ के प्रभारियो द्वारा कोविड 19 वैक्सीन का ड्राई रन किया गया । इस कोविड वैक्सीन कार्यक्रम में प्रत्येक बूथ पर छ: सदस्यीय टीम मुख्य चिकित्साधिकारी के आदेश पर लगाई गई थी कुल पच्चीस स्थानों पर 61 सत्र संपन्न कराया गया , इसके साथ ही टीकाकरण होने के बाद आने वाली संभावित दिक्कतों का भी रिहर्सल किया गया जिसके अंतर्गत सामान्य टीकाकरण की ही भाँति हल्का बुखार होना , सूजन आ जाना दर्द होना या फिर कमजोर दिल वालों को हल्की फुल्की बेहोशी आ जाना संभावित रहता है ।
कोविड वैक्सीन ड्राई रन रिहर्सल में इस बात की भी सीएमओ द्वारा तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से पड़ताल की गई कि टीका लगने के बाद कौन कौन सी चार सावधानी से लोगों को अवगत कराना आवश्यक होगा जिसमें ये बताना जरूरी है कि 1 - टीका कोविड का लगाया गया है 2- इसका कोई साइड इफेक्ट नही है 3- अगला टीका 28 दिन बाद इसी स्थान पर ही लगेगा 4- इस टीका के लगने के बाद भी माॅस्क लगाने से लेकर दो गज की दूरी एवं सेनिटाइज़र से हाथ साफ रखना अति आवश्यक है ।
जिला महिला चिकित्सालय पर आयोजित ड्राई रन कार्यक्रम में अधीक्षका महिला चिकित्सालय संग जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ संजय कुमार , वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर पूनम शुक्ला सहित यूनिसेफ प्रतिनिधि प्रवेश मिश्रा एवं गुफरान जी और विश्व स्वास्थ्य संगठन के जिला प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे ।
इसी के साथ सीएमओ डाॅ ए के मिश्र ने पुराने अपर निदेशक कार्यालय स्थित नव निर्मित कोविड-19 वैक्सीन भवन का निरिक्षण किया जहाँ कोल्ड-चेन कक्ष में रखे चारों आईएलआर (वैक्सीन रखने वाले फ्रिज) का सूक्ष्म पड़ताल किया साथ ही उपस्थित जिला प्रतिरक्षा अधिकारी एवं कोल्ड चेन मैनेजर को आवश्यक दिशानिर्देश दिया साथ ही उपस्थित सफाई कर्मचारियों को भी परिसर के साफ-सफाई को दो दिन के अंदर पूर्ण करा देने का भी निर्देश दिया मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ संजय कुमार एवं डाॅ ए के सिंह भी उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment