रक्तदान में जिले से किसी को नम्बर दिया जाय तो मनीष कृष्ण नंबर एक पर हैं- उमेश सिंह गुड्डू, अध्यक्ष भारत रक्षा दल
आजमगढ़: शहर के कोलघाट निवासी युवा समाजसेवी ने पिता की पुण्यतिथि पर अपने भाईयो के साथ किया रक्तदान, लोगो ने की सराहना। बतादे कि शहर के कोलघाट मुहल्ले के रहने वाले युवा समाजसेवी मनीष कृष्ण आयेदिन किसी ने किसी जरूरतमंद लोगो को रक्तदान करते रहते है लेकिन मनीष कृष्ण अपने परिवार में किसी का जन्मदिन हो या फिर शादी की सलागिरह हो ऐसे मौको पर खाततौर पर जिला अस्पताल स्थित ब्लडबैंक पहुंचकर रक्तदान करते है। इस बार वे अपने पिता स्व0 कालिका प्रसाद गुप्त के 25वीं पुण्यतिथि पर अपने भाईयो संजय कृष्ण और अजय कृष्ण के साथ ब्लडबैंक पहुंचकर रक्तदार किये। इस दौरान उन्होने बताया कि वे स्वंय तो रक्तदान करते ही है दूसरो को भी प्रेरित करने का काम करते है ताकि किसी जरूरतमंद को समय से रक्त मिल सके। उनके इस कार्य की लोग खूब सराहना करते है, सामाजिक संगठन भारत रक्षा दल के जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू ने तो यहां तक बताया कि यदि रक्तदान में जिले से किसी को नम्बर दिया जाय तो मनीष कृष्ण नंबर एक पर है। उन्होने मनीष कृष्ण के इस कार्य की जमकर सराहना की।
Blogger Comment
Facebook Comment