.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अपर आयुक्त के निधन पर आयोजित हुई शोक सभा


मण्डल के अपर आयुक्त (न्यायिक) वंशबहादुर वर्मा की इलाज के दौरान लखनऊ में हुई मृत्यु

पूर्व में जिले के मेंहनगर एवं फूलपुर में एसडीएम रह चुके थे स्व० वर्मा

आज़मगढ़ 11 जनवरी -- मण्डल के अपर आयुक्त (न्यायिक) वंशबहादुर वर्मा की गत दिवस इलाज के दौरान लखनऊ में हुई मृत्यु पर मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त की अध्यक्षता में उनके कार्यालय के सभागार में सोमवार को शोकसभा आयोजित की गयी। शोक सभा में मण्डलायुक्त कार्यालय के साथ ही अन्य मण्डलीय कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपर आयुक्त के देहान्त पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी तथा शोकसंतप्त परिजनों के प्रति संवेदनायें व्यक्त कीं। शोकसभा में अपर आयुक्त (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र, संयुक्त विकास आयुक्त पीएन वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी, उप निदेशक, समाज कल्याण सुरेश चन्द, उप निदेशक महिला कल्याण ओंकारनाथ यादव, उप निदेशक, विकलांगजन सशक्तीकरण जेपी सिंह, मण्डलीय अर्थ एवं संख्या डा. नीरज श्रीवास्तव सहित अन्य कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
ज्ञातव्य हो कि मण्डल के अपर आयुक्त (न्यायिक) के पद पर श्री वर्मा की तैनाती विगत 20 फरवरी 2019 को हुई थी। इससे पूर्व भी वह जनपद की तहसील मेंहनगर एवं फूलपुर में एसडीएम के पद पर तैनात रह चुके थे। वह मूल रूप से जनपद सुल्तापुर अन्तर्गत तहसील लम्हुआॅ के ग्राम नरायनपुर के रहने वाले थे तथा सन् 2000 बैच के पीसीएस अधिकारी थे। विगत 3-4 माह से अस्वस्थ रहने के कारण उनका इलाज लखनऊ के निजी अस्पताल में चल रहा था, इसी बीच गत वृहस्पतिवार की सायं उनकी तबीयत खराब होने पर आज़मगढ़ के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहाॅं से दूसरे दिन उन्हें लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया, जहाॅं एक निजी अस्पताल में उन्होंने शनिवार को रात्रि लगभग 8.00 अन्तिम सांस ली। श्री वर्मा जनपद बलरामपुर, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, मिर्जापुर, बाॅंदा जनपद में भी अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट आदि के पद पर कार्यरत रह चुके थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment