.

.

.

.
.

आज़मगढ़: रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार पर पुलिस की छापेमारी



पुलिस छापेमारी में 04 युवतियों समेत 25 लोग हिरासत में लिए गए, संचालक फरार हुआ

आजमगढ़: रविवार की शाम शहर कोतवली और सिधारी थाना पुलिस ने रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहे अवैध हुक्का बार पर छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान हुक्का बार का मालिक फरार हो गया जबकि वहां मौजूद बड़ी संख्या में युवक और युवतियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार में मौजूद लोग बिना मास्क लगाए मौजूद थे और कोविड-19 निर्देशों का पालन भी नहीं कर रहे थे। फिलहाल पुलिस हुक्का बार में तलाशी कर रही है और तलाशी के बाद कार्रवाई की बात कर रही है।
जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा मंदिर के सामने ब्रदर्स क्लब के नाम से रेस्टोरेंट में अवैध रूप से हुक्का बार चल रहा था जिसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह को हुई तो उन्होंने सीओ सिटी के नेतृत्व में शहर कोतवाली व सिधारी थाने की पुलिस की संयुक्त टीम के साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान हुक्का बार चलता मिला और काफी संख्या में लोग वहां मौजूद मिले। पुलिस की इस छापेमारी के बाद हुक्का बार में हड़कंप मच गया । भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने वहां मौजूद युवक व युवतियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह ने बताया कि हुक्का बार में मौजूद लोग कोविड-19 का पालन नहीं कर रहे थे और बिना मास्क लगाए मौजूद थे। पुलिस को देखकर हुक्का बार का मालिक तो फरार हो गया है हुक्का बार की तलाशी की जा रही है । एसपी ने बताया कि पुलिस को मौके से हुक्का और पाइप मिले हैं इनके अलावा और मादक पदार्थ की तलाश की जा रही है । उसके बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह भी जानकारी ली जाएगी किया हुक्का बार कब से चल रहा था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment