.

.

.

.
.

आजमगढ़: मरीज को ही बनाया स्वास्थ्य मेले का मुख्य अतिथि, कटवाया फीता


मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन चिकित्सा अधिकारियों ने महिला मरीज से कराया

आजमगढ़: यूं तो आमतौर पर विभाग के जिम्मेदार अथवा उच्च शासक व प्रशासक ही कार्यक्रम का उद्घाटन करते हैं परंतु अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चक्रपानपुर पर रविवार सुबह दस बजे मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन 60 वर्षीय मरीज फुलझारी देवी ने फीता काट कर किया। सीएचसी कोल्हूखोर जहानागंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धनंजय पांडेय तथा स्थानीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर मुमताज ने संयुक्त रूप से मरीज को ही सम्मानित करते हुए उससे फीता कटवाया।
आरोग्य मेले में कोविड हेल्प डेस्क के माध्यम से लोगों की कोविड-19 की जांच के साथ गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसके साथ ही मधुमेह, हैपेटाइटिस, बीपी तथा अन्य रोगों की जांच के साथ संबंधित को मुफ्त दवा का वितरण भी किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धनंजय पांडेय ने बताया कि आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्देश्य गरीब महिलाओं व बच्चों की जांच कर उनका मुफ्त इलाज करना है। उन्होंने कहा कि शासन की मनसा के अनुसार डॉक्टर तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी के साथ आशा और आंगनवाड़ी का दायित्व है कि संबंधित पात्रों का चयन कर उन्हें इस योजना का लाभ दिलाएं। इस दौरान डॉ. ईश्वर यादव, सुधीर कुमार सिंह, बीसीपीएम धर्मेंद्र पांडेय, संजय, जितेंद्र, ज्ञानेंद्र के साथ आशा संगिनी गीता यादव तथा आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment