.

.

.

.
.

आजमगढ: त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए बढ़ेंगे लगभग 200 मतदान स्थल


वर्तमान में कुल 2066 मतदान केन्द्र एवं 6328 मतदान स्थल है

पंचायत निर्वाचन सम्भवतः माह मार्च-अप्रैल 2021 में सम्पन्न होगा- जिला मजिस्ट्रेट

आजमगढ़ 19 जनवरी-- जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) राजेश कुमार ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में सम्पन्न होने वाले निर्वाचन की तैयारी किये जाने का निर्देश दिया गया है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 सम्भवतः माह मार्च-अप्रैल 2021 में सम्पन्न कराये जाने है। वर्तमान में जनपद में कुल 2066 मतदान केन्द्र एवं 6328 मतदान स्थल है। आयोग के निर्देशानुसार मतदान स्थलों का रेशनलाईजेशन किया जाना है, जिसके आधार पर जनपद में लगभग 200 मतदान स्थल और बढ़ने की सम्भावना है। निर्वाचन के दौरान सभी मतदान केन्द्रों/स्थलों पर साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जानी है। 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया है कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 हेतु जनपद में बनाये गये समस्त मतदान केन्द्र/स्थलों पर मतदान से 02 दिन पूर्व पर्याप्त साफ-सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायें, साथ ही मतदान कार्मिकों को पीने हेतु 20 लीटर पानी के जार की व्यवस्था कराया जाना सुनिश्चित करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment