.

.

.

.
.

आजमगढ़: डीएम और विधायक ने 15 नव चयनित शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र


जनपद में 18 नव नियुक्त प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों का चयन हुआ है

आजमगढ़ 19 जनवरी-- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा कालीदास मार्ग स्थित सभाकक्ष से माध्यमिक विद्यालयों में 436 नव नियुक्त प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों का आनलाइन पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह (द्वितीय चरण) का शुभारम्भ किया गया। इसी क्रम में एनआईसी आजमगढ़ के सभागार में जनपद आजमगढ़ में नव चयनित 15 प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों को विधायक फूलपुर-पवई अरूणकान्त यादव व जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। जिसमें संजय कुमार यादव अंग्रेजी, बलराम प्रजापति अंग्रेजी, सुजीत कुमार यादव रसायन विज्ञान, राजेश्वर मिश्रा हिन्दी, अनिता राय जीव विज्ञान, नीरज इतिहास, विमलेश कुमार वर्मा वाणिज्य, गीता वर्मा समाजशास्त्र, अवधेश कुमार मौर्य मनोविज्ञान, रामबचन यादव हिन्दी, वर्षा यादव हिन्दी, दिलीप कुमार हिन्दी, कु0 बबिता यादव हिन्दी, नेहा राय भूगोल तथा संगीता राय समाजशास्त्र, शामिल हैं। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उक्त 15 नव नियुक्त प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों से कहा कि अपना शत प्रतिशत योगदान दें और अध्यापन का कार्य पूरे मनोयोग से करें एवं छात्रों का बहुमुखी विकास करें। 
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद आजमगढ़ में 18 नव नियुक्त प्रवक्ताओं/सहायक अध्यापकों का चयन हुआ है, जिसमें से 15 नव नियुक्त प्रवक्ता/सहायक अध्यापक उपस्थित रहे, शेष 03 नव नियुक्त प्रवक्ता/सहायक अध्यापक को नियुक्ति पत्र वितरित करा दिया जायेगा।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ0 वीके शर्मा, संयुक्त शिक्षा निदेशक वाईके सिंह उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment