.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 22 हजार 429 लाभार्थियों के खातों में पंहुचीं पीएम आवास की किश्त


21405 को प्रथम किश्त एवं 1024 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त के रूप में कुल रु0 9278.80 लाख ऑनलाइन हस्तांतरण किया गया

आजमगढ़ 20 जनवरी-- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा नई दिल्ली से प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में 5.30 लाख लाभार्थियों को आवास निर्माण की प्रथम किश्त एवं 80 हजार लाभार्थियों को द्वितीय किश्त, कुल 6.10 लाख लाभार्थियों को रु0 2690.77 करोड़ ऑनलाइन हस्तांतरण किया गया इसी क्रम में एनआईसी आजमगढ़ के सभागार में आयुक्त आजमगढ़ मंडल विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी राजेश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला की उपस्थिति में जनपद आजमगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वर्ष 2020-21 के 21405 लाभार्थियों को प्रथम किश्त एवं 1024 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त, कुल 22429 लाभार्थियों को रु0 9278.80 लाख ऑनलाइन हस्तांतरण किया गयाl
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद आजमगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में 22885 आवासों का लक्ष्य आवंटित किया गया है, जिसमें 22185 आवास स्वीकृत हो चुके हैंl इस योजना के अंतर्गत प्रथम किस्त 40000 रु0 द्वितीय किस्त 70000 रु0 एवं तृतीय किस्त 10000 रु0 हैl
इस अवसर पर परियोजना निदेशक अभिमन्यु सिंह, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, डीआईओ एनआईसी रजनीश श्रीवास्तव सहित लाभार्थीगण उपस्थित रहेl

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment