.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मंगल गीतों के बीच 45 जोड़ों ने थामा एक-दूजे का हाथ


विकासखंड कोयलसा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुआ आयोजन

सभी दंपती को 35 हजार के चेक के साथ मोबाइल, पायल आदि उपहार मिला

बूढ़नपुर: आजमगढ़: एक तरफ मंच से कर्मकांडी कर रहे थे वैदिक मंत्रों का उच्चारण तो वहीं पास में बज रही थी शहनाई की धुन। मंडप में महिलाएं गा रही थीं मंगल गीत तो दूसरी ओर दोनों पक्षों के लोग कर रहे थे जलपान। मौका था मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम का। विकासखंड कोयलसा प्रांगण में 45 जोड़ो ने अग्नि देव को साक्षी मानकर एक-दूजे का हाथ थामा और साथ जीने-मरने का संकल्प लिया। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा लालगंज जिलाध्यक्ष ऋषि कांत राय व अधिकारियों ने सभी मंडप में पहुंचकर नवदंपती को आशीर्वाद दिया और कहा कि कभी भी कोई जरूरत पड़े तो बता सकते हैं। विशिष्ट अतिथि बीजेपी के जिला महामंत्री हरीश तिवारी ने भी वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की।
अध्यक्षता कर रहे कोयलसा ब्लाक के बीडीओ अखिलेश मिश्र ने कहा कि सरकार गरीबों को अनेक योजनाओं से लाभान्वित करके उन्हें सम्मान देने का काम कर रही है। पहले गरीबों द्वारा शादी के लिए कर्ज ले लिया जाता था जिसे चुकता न कर पाने पर समस्या उत्पन्न होती थी। आयोजक एडीओ समाज कल्याण रविद्र सिंह ने बताया कि कोयलसा ब्लाक के छह, अतरौलिया के 10, सठियावं के छह, महाराजगंज के 10, बिलरियागंज के तीन, हरैया ब्लाक के 10 जोड़े शामिल हुए। सभी दंपती को 35000 हजार के चेक के अलावा एक सेट मोबाइल फोन, पायल आदि उपहार स्वरूप प्रदान किया गया। इस मौके पर रमाकांत मिश्रा, रमाशंकर सिंह, राजेश सिंह, जगदंबा दुबे, हरिकेश परमार, मनीष उपाध्याय, मुकेश सिंह, संतोष यादव, मनोज यादव, रामाश्रय यादव, दिनेश कुमार, बूढ़नपुर चौकी इंचार्ज लाल बहादुर बिद आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment