.

.

.

.
.

आज़मगढ़: डॉ लीना मिश्रा व सुहानी अग्रवाल का नाम एक्स्ट्रा आर्डिनरी वर्ल्ड रिकॉर्ड (यूके) में दर्ज


फाइन आर्ट सेन्टर की निदेशिका एवम शिष्या ने वर्ल्ड साइंस डे पर ऑनलाइन इवेंट में हासिल की उपलब्धि

आज़मगढ़: विगत 10 नवंबर 2020 को वर्ल्ड साइंस डे पर रेडआर्ट इंदौर द्वारा ऑनलाइन इवेंट आयोजित किया गया जिसमें 21 देशों के 1008 कलाकारों ने शांति थीम पर पेंटिंग द्वारा प्रतिभाग किया था। फाइन आर्ट सेन्टर आज़मगढ़ की निदेशक कलाकार डॉ लीना मिश्रा व उनकी शिष्या सुहानी अग्रवाल ने भी इसमे प्रतिभाग किया था। जिन्हें कूरियर द्वारा एक्स्ट्रा आर्डिनरी वर्ल्ड रिकॉर्ड (यू के) से प्रमाणित सर्टिफिकेट व मैडल मिला। इससे पहले भी फाइन आर्ट सेंटर का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ऑफ इंडिया में दर्ज हो चुका है जिसे डॉ लीना व उनकी दस कलाकारों की टीम ने कोरोना विषय पर 1200 वर्गफीट की रंगोली 10 घण्टे के अंदर बना कर हासिल किया था। सेंटर की निदेशक डॉ लीना ने बताया कि आगामी रामनवमी के अवसर पर रामचरितमानस के आधार पर लोककला में 100 फीट से लम्बी पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाने जा रहे हैं इसके भी एक रिकॉर्ड में शामिल होने की संभावना है। विश्व पटल पर आज़मगढ़ का मान कला के क्षेत्र में अंकित होने से सभी कलाकार बेटियां उत्साहित हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment