.

.

.

.
.

आज़मगढ़: 'तांडव' के निर्देशक व अभिनेताओं के खिलाफ कोतवाली में दी गई तहरीर


विनीत सिंह रीशू ने निर्देशक व अभिनेता पर मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा 


आजमगढ़: धार्मिक भावना आहत किए जाने से सुर्ख़ियों में आई वेब फिल्म तांडव पर अब आजमगढ़ के बद्दोपुर गांव निवासी विनीत सिंह रीशू ने निर्देशक व अभिनेता पर नामजद मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा है और अविलम्ब फिल्म प्रसारण पर रोक लगाते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग किया है।
विनीत सिंह रिशु ने कहा है कि सिनेमा को समाज का आईना माना जाता है। जिसे हर उम्र और वर्ग के लोग देखते हैं। तांडव जैसी फिल्म को निर्देशित करने वाले पूरे देश की फिजा बिगाड़ने में लगे है। ऐसे फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने के साथ ही इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाहीं किया जाना चाहिए और आगे से वेब सीरीज के कंटेंट पर ध्यान देने की जरूरत है। जिससे उसका बुरा प्रभाव लोगों पर न पड़े। तांडव वेब सीरीज में हिन्दू धर्म और उनके देवी-देवताओं का उपहास उड़ाया गया है, यह सरासर गलत है। छोटे-छोटे बच्चे जब इन चीजों को देखेंगे या परिवार के लोग देखते हैं तो गलत भावना समाज में उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि आज वेब सीरीज की पहुंच घर-घर तक है और इस तरह से गलत कंटेंट को दिखाना समाज को बांटने जैसा है। फिल्मकार और अभिनेता को संभल कर वेब सीरीज बनाना चाहिए ताकि उसके कंटेंट से समाज को कोई नुकसान ना हो। साथ ही वेब सीरीज के लिए कानून बनाया जाए। उक्त प्रकरण में कोतवाली पहुंचकर तहरीर सौंपते हुए फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर, अभिनेता सैफ अली खान, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धुलिया, जीशान आयूब के खिलाफ नामदज प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग किया गया। इसक साथ ही चेतावनी दिया गया कि जल्द कोई बड़ी कार्यवाही गिरफ्तारी नही हुई तो पूरे देश में ऐसे लोगों के खिलाफ तांडव करने के लिए मजबूर होंगे। इस अवसर पर आलोक सिंह, अश्वनी सिंह, अरविंद मोदनवाल, आकाश सिन्हा, शिवम आदि लोग रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment