.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मुठभेड़ में चार अंतरजनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार



भाजपा का झंडा लगी पशुओं से भरी दो स्कार्पियो, तमंचा, चापड़, आरी बरामद

आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नरहन तिराहा के समीप बुधवार की रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान चार अंतरजनपदीय पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। भाजपा का झंडा लगी पशुओं से भरी दो स्कार्पियो, तमंचा, चापड़, आरी बरामद हुआ है। चार अन्य पशु तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे।
जीयनपुर कोतवाल नंद कुमार तिवारी व स्वाट टीम द्वितीय के प्रभारी बृजेश कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि भाजपा का झंडा लगे दो स्कार्पियो से कुछ पशु तस्कर मवेशियों को घोसी से लेकर आ रहे हैं। रात लगभग साढ़े 10 बजे पुलिस टीम ने नरहन तिराहा के समीप घेराबंदी कर ली। कुछ देर बाद भाजपा का झंडा लगे दो स्कार्पियो आती दिखी तो उन्हें रूकने का इशारा किया गया। पुलिस टीम को देख पशु तस्कर पुलिस पर फायर कर भागने लगे। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए चार पशु तस्करों को दबोच लिया। स्कार्पियो में लदे चार पशु के अलावा पशु तस्करों के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, नायलान की रस्सी, चापड़, आरी, चाकू आदि बरामद किया। दोनों स्कार्पियो को पुलिस ने सीज कर दिया है। गिरफ्तार पशु तस्करों में इमरान ग्राम शाहपुर नेवादा थाना जीयनपुर, राजू उर्फ तौसिफ ग्राम छीछोरी थाना बिलरियागज, अब्दुला शहर कोतवाली के मुहल्ला गुलामी की पूरा, जमील अहमद मऊ जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला पठान टोला के निवासी हैं। जीयनपुर कोतवाल ने बताया कि फरार पशु तस्करों में साकिब ग्राम छीही थाना बिलरियागंज, आरिफ उर्फ राजू ग्राम बम्हौर थाना मुबारकपुर, राजू उर्फ सदरे आलम ग्राम खालिसपुर थाना जीयनपुर व रशीद अहमद उर्फ डब्लू उर्फ मामा ग्राम हकीमतपुरा थाना दक्षिण टोला जनपद मऊ के निवासी हैं। ये लोग पहले जेनेरेटर चोरी का काम करते थे और जेल भी जा चुके हैं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment