.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कुछ इस तरह अपने जिले में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस...


डीएम ने सफल व गरिमापूर्ण आयोजन के लिए कार्यालयाध्यक्षों एवं शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों संग किया विमर्श

आजमगढ़ 16 जनवरी-- जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस समारोह सफलतापूर्वक गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों/कार्यालयाध्यक्षों एवं शिक्षण संस्थाओं के प्रमुखों के साथ विचार-विर्मश किया गया। 
जिलाधिकारी ने समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभागों में गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने कार्यालयों पर लाइटिंग कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त ईओ नगर पालिका/नगर पंचायतों को निर्देश दिये कि चौराहों पर जो महापुरूषों की मूर्तियाॅ स्थापित हैं, उसकी सफाई कराकर उस पर माल्यार्पण करेंगे। साथ ही उन महापुरूषों की मूर्तियाॅ जो नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्रों के बाहर स्थित हैं, उनकी भी सफाई कराकर उन पर माल्यार्पण करायेंगे।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका आजमगढ़ को निर्देश दिये कि मलिन बस्ती रैदोपुर एवं कुंदीगढ़ की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि प्रातः 8.30 बजे समस्त सरकारी भवनों पर झण्डा रोहण होगा एवं इस अवसर पर संविधान में उल्लिखित संकल्प के स्मरण तथा राष्ट्रगान का गायन किया जायेगा तथा उक्त कार्यक्रम का सम्पादन जनपद के समस्त कार्यायाध्यक्ष अपने-अपने कार्यालय पर करेगे तथा स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी प्रातःकाल 7.00 बजे निकाली जायेगी, जिसका संयोजन बीएसए द्वारा किया जायेगा।
इसी क्रम में उन्होने बताया कि 9.00 बजे प्रातः खेलकूद सम्बन्धी कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी के तत्वाधान में साइकिल रेस का अयोजन स्टेडियम में किया जायेगा। यह रेस पुरूष एवं महिला वर्ग में अलग-अलग आयोजित होगी तथा प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार वितरित किया जायेगा। स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल की व्यवस्था पुलिस विभाग द्वारा किया जायेगा। स्टेडियम की सफाई हेतु अधि0 अधिकारी नगरपालिका तथा आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था हेतु एक एम्बुलेंस एवं दवाओं के साथ पर्याप्त चिकित्सकों की टीम सीएमओं द्वारा करायी जायेगी।
उन्होने बताया कि 9.30 बजे पुलिस लाइन में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान का सामूहिक गायन होगा, ध्वजारोहण के तत्काल बाद पुलिस परेड करायी जायेगी जिसें विशेष रूप से एनसीसी कैडेट एवं होमगार्ड की टुकड़ियांे को भी शामिल किया जायेगा। इस अवसर पर स्वतन्त्रा संग्राम सेनानियों एवं सैन्य विधवाआंे तथा उनके अभिभावकों को भी ससम्मान आमंत्रित किया जायेगा।
इसी के साथ 10.00 बजे प्रातः शिक्षण संस्थाओं द्वारा राष्ट्र धवज फहराया जायेगा तथा विद्यार्थियों का संक्षिप्त में स्वतन्त्रता संग्राम का इतिहास तथा देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों का उल्लेख करके उनके अन्दर राष्ट्रीय चेतना विकसित की जाय। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बीएसए तथा डीआईओएस को निर्देशित किया गया।
उन्होने बताया कि 12.00 बजे दोपहर में कुष्ठ अधिकारी तथा सीएमओ द्वारा कुष्ठ पीड़ितों में एवं जिला चिकित्सालय/जिला महिला चिकित्सालय में निःशुल्क फल एवं दवा का वितरण कराया जायेगा। साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन मण्डलीय चिकित्सालय में किया जायेगा तथा एनसीसी, होमगार्ड एवं गाइड, पीआरडी तथा पुलिस दल का सम्मिलित मार्च कराया जायेगा। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय एवं अन्य सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।



--------जि0सू0का0ःः16 जनवरी 2021--------

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment