.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एसकेडी विद्या मंदिर को सीबीएसई 12 वी स्तर की मान्यता मिली, हर्ष


जहानागंज क्षेत्र के धनहुआं स्थित एसकेडी विद्या मंदिर को विज्ञान व वाणिज्य विषयों से मान्यता मिलने से क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है

आज़मगढ़: जहानागंज क्षेत्र के धनहुआं स्थित एसकेडी विद्या मंदिर को सीबीएसई द्वारा कक्षा 12 स्तर तक विज्ञान व वाणिज्य विषयों से मान्यता प्राप्त होने पर क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष व्याप्त है। क्षेत्र के प्रबुद्ध एवं गणमान्य लोगों द्वारा विद्यालय प्रांगण में एक बैठक का आयोजन करते हुए खुशी का इजहार किया गया। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि एसकेडी परिवार द्वारा हासिल यह सफलता क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस ग्रामीण अंचल में सीबीएसई बोर्ड से पढ़ने के लिए छात्रों को काफी दूर जाना पड़ता था जिससे समय बर्बादी के साथ साथ उन्हें अनेक कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता था। एसकेडी विद्या मंदिर बहुत पहले से ही गुणवत्ता परक शिक्षा देने के लिए जाना जाता है। छात्रों को 12वीं तक की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाते हुए अपनी प्रसन्नता जाहिर की । इस अवसर पर सुनील सिंह, शिवमंगल सिंह, गुड्डू सिंह, आशीष सिंह, के के सरण, रामजी चौहान, श्रीकांत,राकेश,संतोष,संजय आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment