.

आज़मगढ़ की बेटी ने समुन्द्र में तैराकी का बनाया विश्व रिकॉर्ड


11 वर्ष व 8 माह की दिव्यांग छात्रा जिया राय ने अपना ही बनाया विश्व रेकार्ड तोड़ दिया

अजमतगढ़ ब्लाक के पिलखी गांव में जश्न का माहौल 
आजमगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र की कटाई अलीमुद्दीनपुर निवासी 11 वर्ष व 8 माह की दिव्यांग छात्रा जिया राय ने अपना ही बनाया 14 किमी. का विश्व रेकार्ड तोड़ दिया। मंगलवार को समुद्र में 22 किमी. तैराकी में 7.04 घंटा में पूरा कर विश्व में एक नया कीर्तिमान बनाया है। अब तक समुद्र में इतनी लंबी दूरी की तैराकी सामान्य पुरुष या महिला तय नहीं कर सकी हैं। बेटी की जीत की खबर के बाद आजमगढ़ जश्न में डूब गया।
प्रधानमंत्री की फिट इंडिया मूवमेंट के तहत पालघर जनपद के समुद्री तट पर अंचला कोर्ट से बसई पोर्ट तक 22 किमी. की तैराकी का आयोजन किया गया। सुबह 6:50 मिनट पर तैराकी का शुरु हुई, जिसे जिया ने इसे 1:54 पर 22 किमी की दूरी पूरी की। इससे पूर्व जिया ने वर्ष 2020 के फरवरी माह में 3 घंटे 27 मिनट और 30 सेकंड में 14 किमी तैरकर किसी भी दिव्यांग द्वारा सबसे कम उम्र में सबसे तेज तैराकी करने का विश्व रिकार्ड महाराष्ट्र तैराकी संघ की देखरेख में बनाया था। प्रतियोगिता में आजमगढ़ की बिटिया जिया राय के अलावा देश के जाने-माने व अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तैराक प्रभात कोली, राष्ट्रीय स्तर पर कार्तिक गूगल, राकेश कदम, शार्दुल हिस्सा लिए थे। सम्मिलित सभी ख्याति लब्ध तैराक को महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिदे के द्वारा पुरस्कार व सम्मान अंगवस्त्रम व शील्ड देकर किया गया। महाराष्ट्र सरकार के द्वारा जिया को पालघर डिस्ट्रिक्ट का ब्रांड अंबेस्डर घोषित किया। पूर्व में जिया की इस असाधारण उपलब्धि को इंडिया बुक आफ रिका‌र्ड्स, एशिया बुक और लिम्का बुक आफ रिका‌र्ड्स लगभग दो साल की छोटी उम्र में आटिज्म स्पेक्ट्रम डिसआर्डर और डिले इन स्पीच का पता चलने के बाद से इस युवा चैंपियन ने एक लंबा सफर तय किया है। जिया की उपलब्धि पर उसके पिता मदन राय ने खुशी व्यक्त की और कहा कि अब तक इतनी लंबी दूरी किसी भी तैराक के द्वारा मुंबई की इस पोस्ट पर नहीं तय की गई थी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment