.

.

.

.
.

आज़मगढ़: नेता जी की 125 वी जयंती पर निकली 201 मीटर लंबे तिरंगे संग पद यात्रा



अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा युवा पखवाड़ा दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत हुआ आयोजन


अतरौलिया: आज़मगढ़: नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125 वी जयंती पर अतरौलिया नगर में निकली 201 मीटर लंबे तिरंगे संग पद यात्रा।
बता दे कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा युवा पखवाड़ा दिवस कार्यक्रम के अन्तर्गत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की जयंती के अवसर पर 201 मीटर तिरंगे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा नगर के पटेल मेमोरियल इंटर कालेज अतरौलिया से चल कर,रामपूजन सिंह चौक,शांति चौक,केशरी चौक,छितौनी चौराहा,सिकंदरपुर होते हुए रामनाथ धनंजय स्मारक चिल्ड्रेन स्कूल पर एक संगोष्ठी के साथ समाप्त हुई। इस गोष्ठी में सर्वप्रथम विभाग प्रचारक बैरिस्टर जी ने नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात कक्षा 11 की छात्रा सुहानी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। छात्रा मानसी तिवारी ने सरस्वती वंदना" हे स्वर की देवी मां , वाणी में मधुरता दो "सुना कर मंत्रमुग्ध कर दिया ।इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,विश्व हिन्दू परिषद्-बजरंग दल,भारतीय जनता पार्टी समेत पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज के पांच सौ छात्र व रामनाथ धनंजय चिल्ड्रेन स्कूल के एक सौ पचास छात्रों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया, वही रामनाथ धनंजय महिला पीजी कॉलेज कि लगभग ढाई सौ छात्राओं ने हिस्सा लिया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक बैरिस्टर जी व विशिष्ठ अतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख नीरज मणि त्रिपाठी रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ दिनेश सिंह व भाजपा नेता प्रभाकर तिवारी ने किया।इस दौरान संघ के जिला प्रचारक अखिलेश्वर ,विद्यार्थी परिषद् के पूर्व प्रांत कार्यकारिणी सदस्य विवेकानंद पांडेय,बजरंग दल के जिला संयोजक वैभव चौरसिया,नगर उपाध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामरूप सोनी,नगर मंत्री निरंजन निषाद,भाजपा के विधानसभा प्रभारी वाल्मीकि त्रिपाठी,रमाकांत मिश्र,मंडल अध्यक्ष भाजपा सुनील पांडेय,नीरज तिवारी,नवीन सिंह,राणा प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह सोनू,पद्माकर तिवारी,संतराम निषाद,राज मिलन मिश्र,कन्हैया निषाद,चंद्रजीत तिवारी, आदि प्रमुखता से रहे।कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी परिषद् के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुधांशु ओझा ने किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment