.

.

.

.
.

आज़मगढ़: वेदांता महोत्सव में छात्राओं ने मंच पर बांधा समा



वेदांता नर्सिंग स्कूल में कमिश्नर व डीआइजी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

नर्सिग सिर्फ एक जीविका का साधन नहीं बल्कि सेवा और त्याग की पवित्र भावना है- डॉ शिशिर जायसवाल

आजमगढ़ : वेदांता महोत्सव में गुरुवार को नर्सिंग की छात्राओं ने अपनी मेधा से मंच पर समां बांध दिया। छात्राएं सेवा के क्षेत्र में आने के लिए पढ़ाई कर रही है। लेकिन मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी तो अतिथि, अभिभावक दोनों उनमें छिपी प्रतिभा को जान खुश हुए। इससे पूर्व कमिश्नर विजय विश्वास पंत व डीआइजी सुभाष चंद्र दुबे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए।
कमिश्नर ने कहा कि नर्सिंग की पढ़ाई का आयाम बहुत बड़ा होता है। इसे आय से ज्यादा सेवा के लिए जाना जाता है। उन्होंने कहा कि महोत्सव जैसे आयोजन होने चाहिए। इससे बच्चों में छिपी मेधा उभकर सामने आती है। महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के तौर पर एसपी सिटी  पंकज पांडेय , एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ , भारतीय सेना के सेवानिवृत्त मेजर बी एस पी पांडेय की उपस्थिती रही जिन्होंने छात्र छात्राओं को उनके लक्ष्य एवं उद्देश्य बताते हुए उनके गौरवशाली इतिहास को आगे बढ़ने का सन्देश दिया। वेदांता ग्रुप के निदेशक विशाल जायसवाल ने वेदांता महोत्सव का इतिहास बताते हुए सभी छात्र छात्राओं को वेदांता महोत्सव के गौरवशाली इतिहास को याद रखने और उसमे नए प्रतिमान स्थापित करने का आह्वान किया। वेदांता ग्रुप के अध्यक्ष डॉ शिशिर जायसवाल ने छात्रों को शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्रों को नर्सिंग के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नर्सिग सिर्फ एक जीविका का साधन नहीं है बल्कि सेवा और त्याग की पवित्र भावना है। इससे पूर्व लछिरामपुर स्थित वेदांता नर्सिंग होम में सुबह से ही नजारा बदला-बदला नजर आया। कालेज प्रशासन के साथ छात्राएं भी महोत्सव की तैयारियों में जुटीं रहीं। कालेज की छात्राओं में रुचि अग्रवाल, रुचिरा डालमिया, पुष्पा यादव, गिरजा यादव इत्यादि ने कार्यक्रम को यादगार बनाने में सहयोग किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि एसपी सिटी पंकज पांडेय, ग्रामीण सिद्धार्थ के अलावा वेदांता ग्रुप के अध्यक्ष डा. शिशिर जायसवाल, निदेशक विशाल जायसवाल, आलोक जायसवाल उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment