अतरौलिया थाना क्षेत्र के भोराजपुर कला गांव की घटना, पुलिस शिनाख्त में जुटी
आज़मगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र के भोराजपुर कला गांव में सड़क से 50 मीटर उत्तर तरफ शीशम के पेड़ में गमछे से फांसी लगा शव मिलने से सनसनी फैल गई । भोराजपुर कला गांव निवासी युवक ने शाम लगभग 4:00 बजे 112 नंबर पुलिस को फोन कर एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किए जाने की जानकारी दी। मौके पर 112 नंबर पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर महेंद्र कुमार शुक्ल, प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया दिनेश कुमार यादव ,सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर सौरभ सिंह आदि लोग मौके पर पहुंच गए घटनास्थल का मुआयना किए। मौके पर मौजूद लोगों से भी पुलिस ने व्यक्ति के पहचान की जानकारी ली लेकिन जानकारी नहीं हो पाई। मृतक के पैंट की जेब से एक पर्ची मिली जिस पर सोमनाथ पावरोटी वाला सहदेव गंज लिखा मिला। इस पर तुरंत पुलिस ने महाराजगंज थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव सहदेव गंज से भी जानकारी जुटाने शुरू की। हलाकि स्थानीय लोगों ने इसको प्रदेश के बाहर किसी दूसरे राज्य से आकर सड़क निर्माण में मजदूरी करने वाला बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को फांसी से उतारकर थाने लाई। जहां पहचान करने की कोशिश की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक ब्यक्ति की पहचान नही हो पाई।
Blogger Comment
Facebook Comment