.

.

.

.
.

आज़मगढ़: ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक, कैफियात व सरयु-यमुना हुई निरस्त


यात्री सफर करने से पूर्व ट्रेन की जानकारी ले लें कि ट्रेन चल रही है या फिर नहीं- मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

आजमगढ़। यदि आप स्पेशल ट्रेन कैफियात या फिर सरयु-यमुना एक्सप्रेस से सफर करने वाले हैं तो आप एक बार जरूर चेक कर लें कि ट्रेन चल रही है कि रद्द है। ऐसा नहीं किया आपने तो परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ठंड की दस्तक और 15 नवंबर से कोहरे का असर दिखने की आशंका के बीच कई ट्रेनों के निरस्तीकरण का फैसला किया गया है। जिसमें आजमगढ़ से दिल्ली को जाने वाली कैफियात एक्सप्रेस व अमृतसर को जाने वाली सरयु-यमुना एक्सप्रेस भी शामिल है।मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 16 दिसंबर 2020 से 31 जनवरी 2021 तक दो जोड़ी विशेष गाड़ियों का पूर्ण निरस्तीकरण एवं आवृत्ति में कमी की जाएगी। उन्होंने बताया कि 04674 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 एवं 31 दिसंबर, 2020 तथा 01, 03, 05, 07, 08, 10, 12, 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 एवं 31 जनवरी, 2021 दिन मंगलवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार एवं रविवार को पूर्ण रूप से निरस्त रहेगी। वहीं 04673 जयनगर-अमृतसर विषेष गाड़ी 19, 21, 23, 24, 26, 28, 30 एवं 31 दिसंबर, 2020 तथा 02, 04, 06, 07, 09, 11, 13, 14, 16, 18, 20, 21, 23, 25, 27, 28 एवं 30 जनवरी, 2021 तथा 01 फरवरी, 2021 दिन सोमवार, बुधवार, वृहस्पतिवार एवं शनिवार को पूर्ण रूप से निरस्त रहेगी। वहीं आवृत्ति 02226 दिल्ली-आजमगढ़ विशेष गाड़ी 16, 19, 23, 26, 30 दिसंबर, 2020 तथा 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23, 27 एवं 30 जनवरी, 2021 दिन बुधवार एवं शनिवार को निरस्त रहेगी। 02225 आजमगढ-दिल्ली विशेष गाड़ी 17, 20, 24, 27, 31 दिसंबर, 2020 तथा 03, 07, 10, 14, 17, 21, 24, 28 एवं 31 जनवरी, 2021 दिन वृहस्पतिवार एवं रविवार को निरस्त रहेगी। उन्होंने कहा कि यात्री सफर करने से पूर्व ट्रेन की जानकारी ले लें कि ट्रेन चल रही है या फिर नहीं। जिससे उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment