.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बेटी की शादी को रखे आभूषण व नकदी हुए चोरी,भटक रहा पीड़ित


नही दर्ज हुई रिपोर्ट, पीड़ित पिता ने एसपी से कार्यवाही की मांग की


आजमगढ़: बेटी के शादी के लिए घर में रखे लाखों के आभूषण व एक लाख नगदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीड़ित पिता न्याय के लिए कई बार जीयनपुर थाना व लाटघाट चौकी का चक्कर काट रहा लेकिन विडम्बना कि अब तक मामले की प्राथमिकी तक दर्ज नहीं हो सकी। चोरों के खिलाफ कार्यवाही व अपने जिंदगी भर की कमाई की बरामदगी को लेकर बुधवार को पीड़ित पिता ने एसपी को पत्रक सौंपकर कार्यवाही किये जाने की मांग किया है।एसपी को सौंपे गये पत्रक में रामप्रसाद साहनी पुत्र स्व तपसी साहनी ग्राम बरहपुर पोस्ट गडेरूआ थाना जीयनपुर ने बताया कि उसके पुत्री की शादी हाल ही में होना था, जिसके लिए आभूषण की खरीदारी के रूप में सोने की चैन, अंगूठी, हार की खरीददारी की गयी थी इसके अलावा घर के सदस्यों का भी गहना, नई साड़ियां, आदि घर में ही रखा गया था, जिसकी कुल कीमत लगभग 3 लाख रूपये होगी। इसके अलावा शादी कार्यक्रम में खर्च होने वाले लगभग एक लाख रूपया नगदी भी रखा हुआ था। घर से कुछ ही दूर पर स्थित खैरघाट बाजार गोसाई में मेरे ससुराल में पाच दिसंबर को तिलक कार्यक्रम था, जिसमे शामिल होने के लिए मेरा पूरा परिवार गया था। जब छह दिसंबर की सुबह घर पहुंचा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है, और घर में रखा लाखों का आभूषण और एक लाख रूपया नगदी भी गायब है। चोरी का अंदेशा होने पर तत्काल डायल-112 को माबाइल के जरिये सूचना दिया गया इसके बाद लाटघाट चौकी प्रभारी को लिखित रूप में कार्यवाही हेतु तहरीर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और कार्यवाही करने का आश्वासन देकर चली गयी लेकिन आज तक मामलें की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी। एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर पीड़ित पिता ने कार्यवाही की मांग किया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment