.

.

.

.
.

आज़मगढ़: प्रसपा का गाँव गाँव-पाँव पाँव के नारे संग अभियान


किसान आंदोलन के समर्थन में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) 24 दिसम्बर से गांवों में जनसम्पर्क करेगी


आजमगढ़: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) आजमगढ़ के जिला कार्य समिति बैठक की पार्टी के जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रसपा जिलाध्यक्ष रामप्यारे यादव ने कहाकि केन्द्र व प्रदेश सरकार के किसान विरोधी नीतियों के कारण देश का अन्नदाता सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया गया है। सरकार की जनविरोधी नीतियों से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है और सरकार हठधर्मिता के चलते बात करने व सुनने को तैयार नहीं है। आज किसान, नौजवान, दाना, पिछड़ा, अल्पसंख्यक सभी सरकार की तानाशाही रवैये के कारण अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव किसान आंदोलन के साथ है। किसानों की समस्याओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए गाँव गाँव-पाँव पाँव के नारे के साथ 24 दिसम्बर से 29 दिसम्बर, 5 जनवरी से 10 जनवरी, 14 जनवरी से 19 तक पार्टी के लोगों का गांवों में जाने का आह्वाहन किया है। जिसे पूरा करने को पार्टी के साथी प्राण प्रण से लग जाय। श्री यादव ने बताया कि 23 दिसम्बर को किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन पार्टी कार्यालय पर धूमधाम से मनाया जायेगा।बैठक के अंत में किसान आंदोलन में मृत किसानों के प्रति शोक व्यक्त किया।
बैठक में आनन्द उपाध्याय, लालचन्द यादव, डा राजेन्द्र, सुरेन्द्र चौहान, रामलखन यादव, देवनाथ यादव, मिर्जा शाने आलम बेग, अरविन्द यादव, विशाल सेठ, कैलाश यादव, महावीर राम, रणजीत सिंह, संजय सिंह, लालजीत यादव, लाल बहादुर चौहान, ओमप्रकाश यादव, जयप्रकाश, दिव्यांशु मिश्रा आदि, ओंकार नाथ तिवारी, औशफ, रियाज, अनिल यादव, दीपक राजभर, अंशदार यादव आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment