.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पुलिस की गोली से हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल,02 फरार


सुबह ही पवई में एक जनसेवा केंद्र में 03 लाख लूटने का असफल प्रयास किया था 

आज़मगढ़: जिले की पुलिस को एक कामयाबी मिली जब लूट की योजना बनाते हुए बदमाशों को पकड़ने के लिए हुई मुठभेड़ में पवई थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो पकड़ा गया । एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया बुधवार की शाम लगभग 16:25 बजे प्रभारी दीदारगंज को प्रभारी निरीक्षक फूलपुर द्वारा सूचना दी गई कि तीन लुटेरे एक जगह लूट की योजना बना रहे थे। जिस पर सक्रिय हुई पुलिस फोर्स गद्दोपुर लिंक मार्ग ईट भट्टे (थाना दीदारगंज) के पास पंहुचीं जहां 03 बदमाश बैठे मिले । इसी स्थान पर हुई मुठभेड़ में एक लुटेरे के पैर पर गोली लगी और बाकी दो फरार हो गए। घायल लुटेरे ने अपना नाम शैलेंद्र पासी उर्फ बबलू पुत्र रति लाल निवासी कचरा थाना पवई जनपद आजमगढ़ बताया । जिसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, एक अवैध कट्टा एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि आज सुबह ही उक्त शातिर पवई में एक जनसेवा केंद्र में लूट का प्रयास किये थे लेकिन रकम नही ले जा सके थे । पकड़े गए अभियुक्त शैलेंन्द्र पासी के ऊपर पूर्व में लूट के तीन मुकदमे दर्ज हैं जो क्रमश:1. मु0अ0सं 212/12 धारा 392/411 थाना दीदारगंज, 2. मु0अ0सं 224/12 धारा 379/411 थाना बरदह, 3. मु0अ0सं 393/12 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना दीदारगंज है। बाकी फरार लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। घायल शैलेंद्र पासी को मार्टिनगंज सीएससी में भर्ती कराया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment