.

.

.

.
.

आज़मगढ़: नहीं आए मुख्यमंत्री,अफसर करते रहे इंतजार



पूर्व के कार्यक्रमों में हुआ विलंब और खराब मौसम बना ना आ पाने का कारण

आज़मगढ़: बता दे कि अतरौलिया क्षेत्र में बन रहे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के कार्यों का निरीक्षण एवं समीक्षा करने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज 3:00 बजे अतरौलिया थाना क्षेत्र के मडोही गांव स्थित दिलीप बिल्डकॉन के बेस कैंप में कार्यक्रम निर्धारित था। जिसके लिए कल से ही जिले के उच्चाधिकारियों सहित पुलिस के भी बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच कर सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिए थे । यही नहीं आज कार्यक्रम के दिन मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत , डीआईजी सुबास चन्द दुबे, जिलाधिकारी राजेश कुमार,पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, सहित अंबेडकर नगर के डीएम एवं पुलिस अधीक्षक भी मौके पर मुख्यमंत्री की आगवानी करने के लिए मौजूद थे ।निर्धारित वक्त से 40 मिनट बीत जाने पर मुख्यमंत्री के सुरक्षा दस्ते से अधिकारियों को सूचना मिली कि विलम्ब होने और खराब मौसम के चलते मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निरस्त हो गया है । जिसकी घोषणा मंडलायुक्त आजमगढ़ विजय विश्वास पंत ने की। मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निरस्त होने से जहां कार्यक्रम स्थल पर मौजूद भाजपा नेताओं में निराशा हुई तो वही दो दिन से व्यवस्था को अंतिम रूप देने में जुटे पुलिस एवं प्रशासनिक अफसर के चेहरे भी ढीले हो गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का आज़मगढ़ में पड़ने वाले हिस्से के लिए आज समीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित था। मंडलायुक्त आजमगढ़ विजय विश्वास पंत ने बताया कि सम्भवतः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज ही के दिन पूर्व में भी कुछ कार्यक्रम निर्धारित थे जिसको निपटाते हुए देर हो गई । फिर खराब मौसम के चलते हेलीकॉप्टर को उतरने में होने वाली परेशानी के कारण यह कार्यक्रम निरस्त हो गया ।क्षेत्र में बन रहे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे सहित क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री चिंतित हैं उन्होंने कि एक्सप्रेस वे निर्माण को गति देने के लिए जरूरी कार्यों के लिए अफसरों को निर्देश दे दिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment