.

.

.

.
.

आज़मगढ़: रोजगार मेले में कम्पनियों ने 515 अभ्यर्थियों का किया चयन



मिशन रोजगार के अन्तर्गत उ0प्र0 में वृहद रोजगार मेले की श्रृंखला चलायी जा रही है- सीडीओ

आजमगढ़ 07 दिसम्बर-- क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उत्तर प्रदेश कौशल विकास के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ में आयोजित वृहद रोजगार मेले का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा किया गया। 
मुख्य विकास अधिकारी ने उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाये गये मिशन रोजगार के बारे में बताया और कहा कि मिशन रोजगार के अन्तर्गत उ0प्र0 में वृहद रोजगार मेले की श्रृंखला चलायी जा रही है, जिसके अन्तर्गत इस वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में प्रतिभागियों के गुणवत्ता के हिसाब से विभिन्न कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार के उपरान्त उनका चयन किया जाएगा। इस प्रकार आयोग के दायरे के बाहर मानदेय/आउटसोर्सिंग से होने वाली नियुक्तियां भी जेम पोर्टल के माध्यम से अनिवार्य कर दी गयी है। रोजगार मेले में महर्षि दयानन्द वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट इण्डिया लखनऊ, रोहित हाइब्रीड सीड प्रा0लि0 गाजीपुर, हिन्दुस्तान ग्रुप आफ इन्डस्ट्रीज प्रा0लि0 राजस्थान, वर्धमान स्पिनिंग लुधियाना, लायड हेवेल्स राजस्थान, एस0के0सी0 साल्यूसन वाराणसी, टूडे होम्स एण्ड इन्फ्रास्टक्चर प्रा0लि0, डिस्ट्रिक एजूकेशन एण्ड टेक्नोलाजी प्रा0लि0 आदि कम्पनियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में लगभग 1500 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें 515 अभ्यर्थियों को विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयन कर रोजगार दिया गया। 
इस अवसर पर सेवायोजन विभाग के मनिराम यादव, अवधेश कुमार, राशिद अन्सारी, अक्षयवर राम, शैलेश कुमार यादव तथा आई0टी0आई0 के रविन्द्र नाथ यादव, अजय कुमार यादव, रामप्रवेश, शिवकुमार आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment