.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मिशन साहसी में छात्राओं ने आत्म रक्षा हेतु मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया



आत्मरक्षा के लिए आवश्यक तत्व है निर्भीकता उसे विकसित करने पर विशेष जोर दें-डीआईजी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में राहुल सांकृत्यायन जन इण्टर कालेज में हुआ आयोजन

आजमगढ़:शहर के लक्षीरामपुर क्षेत्र स्थित राहुल सांकृत्यायन जन इण्टर कालेज के प्रांगण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में शुक्रवार को नारी सशक्तिकरण का कार्यक्रम 'मिशन साहसी' का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि आजमगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाष दूबे ने बालिकाओं को स्वयं सुरक्षा के विभिन्न आयामों की विस्तृत जानकारी दी और आत्मरक्षा के लिए आवश्यक तत्व निर्भीकता को विकसित करने पर विशेष जोर दिया। संघ के विभाग प्रचारक बैरिस्टर जी ने कहा महिला सशक्तिकरण के लिए मिशन साहसी जैसा कार्यक्रम जरुरी है । इस अवसर पर छात्राओं ने आत्म रक्षा के लिए मार्शल आर्ट का जोरदार प्रदर्शन किया । विद्यार्थी परिषद के समर्पित कार्यकर्ताओं एवं प्रतिष्ठित चिकित्सक डा. मनीष त्रिपाठी की अगुवाई में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम में मुख्य रूप से ऋतिक जायसवाल डॉ अब्दुल अज़ीज़, प्रान्त छात्रा प्रमुख दीछा सिंह, रागिनी सिंह, विभाग संगठन मंत्री मनीष जी, दिनेश जी, अंतरिक्ष सिंह, वेदांगी राय, अनुपमा निषाद खुशी, वंदना मिश्रा समेत अन्य छात्र और शिक्षक मौजूद थे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment