.

.

.

.
.

आज़मगढ़: धारदार हथियार से प्रहार कर वृद्ध किसान की हत्या


ट्यूबवेल से घर आते समय हमलावरों ने घटना को दिया अंजाम 

मेंहनगर क्षेत्र के कुशमुलिया माइनर के पास हुई घटना

आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र के कुशमुलिया माइनर के समीप गुरुवार को दिन दहाड़े ट्यूबवेल से घर वापस आ रहे वृद्ध किसान की हमलावरों ने धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। तहसील मुख्यालय से चंद कदम दूर हुई दुस्साहसिक हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एसपी सुधीर सिंह के साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
मेंहनगर कस्बा के वार्ड नंबर आठ जवाहर नगर मुहल्ला निवासी बालचन्द पासवान (65) पुत्र स्व. मनई पासवान के कोई पुत्र नहीं हैं। उनकी तीन पुत्रियां हैं और सभी की शादी हो चुकी है। वे तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। खेती कर परिवार का भरण पोषण करते थे। मेंहनगर तहसील के पास उनकी 30-35 बीघा खेत है। जिसकी कीमत करोड़ो रुपये है। बालचंद की वार्ड नंबर तीन संत कबीर नगर (पाही) के समीप ट्यूबवेल है। गुरुवार की सुबह लगभग नौ बजे वे अपने ट्रैक्टर ट्राली पर ट्यूबवेल के कमरे में रखा चावल, गुड़ व गन्ना की खोइया लदवाए। स्वजन का कहना है कि उनके भतीजा विनय व अमन ने कहाकि बड़े पापा ट्रैक्टर से चलिए तो इन्होंने कहा कि तुम लोग चलो मै अपनी साइकिल घर आ रहा हूं। विनय और अमन ट्रैक्टर ट्राली लेकर वहां से चल दिए। बालचंद साइकिल से घर आने के लिए चले। कुशमुलिया माइनर से मेंहनगर के लिए मुड़े थे तभी हमलावरों ने धारदार हथियार से प्रहार कर उनकी हत्या कर भाग गए। बालचंद का खेत में लहूलुहान शव देख एक व्यक्ति ने स्वजन को सूचना दी। मौके पर सीओ लालगंज मनोज रघुबंशी, मेंहनगर इंस्पेक्टर प्रशांत श्रीवास्तव, भाजपा के पूर्व जिलामंत्री व भूमि विकास व बैंक चेयरमैन अरविन्द सिंह ,चेयरमैन अशोक चौहान, रामबदन, रणबीर सिंह, सुधीर राय पहुंच गए। मेंहनगर इंस्पेक्टर ने कहाकि मृत बालचंद की पत्नी कलावती देवी की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment