.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पूर्व मंत्री वसीम अहमद के जनाजे में उमड़े लोग


नेताओं ,राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं का शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए तांता लग गया

आजमगढ़। सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री वसीम अहमद के जनाजे में शनिवार की शाम भारी भीड उमड़ पड़ी। दिन भर शोक संवेदनाओं का तांता लगा रहा। जिले के बिंदवल गांव के मूल निवासी सपा के वरिष्ठ नेता वसीम अहमद की दस दिन पहले अचानक तबियत ज्यादा खराब हो गई थी। इलाज करने के लखनऊ केजीएमसी में भर्ती कराया गया था,जहाँ इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया । वसीम अहमद अपने पीछे एक पुत्र,एक पुत्री छोड़ गए हैं। शनिवार को दोपहर बाद उनका शव लखनऊ से शहर के पहाड़पुर आवास पर लाया गया। जानकारी होने पर नेताओं ,राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं का शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए तांता लग गया । शनिवार की शाम आवास से कब्रिस्तान के लिए उनका जनाजा निकला तो भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के शिब्ली कालेज के मैदान में लगभग साढ़े पांच बजे जनाजे की नमाज अदा की गई । राजनीतिक और सामाजिक चेहरों के समेत आम लोग और शिब्ली कालेज के स्टाफ भी जनाजे में शामिल हुए। इसके बाद शहर के रशाद नगर स्थित कब्रिस्तान में उनका शव दफनाया गया । जनाजे की नमाज के दौरान पूर्व मंत्री दुर्गा यादव, सपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष हवलदार यादव समेत हजारों लोग शामिल रहे । जनाजे में प्रमुख रुप से पूर्व मंत्री चन्द्रदेव यादव करैली, पुर्व मंत्री व विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, सपा अध्यक्ष हवलदार यादव,विधायक संग्राम यादव, आलमबदी आज़मी, नफीस अहमद, विधान परिषद सदस्य राकेश यादव, पूर्व राज्यसभा सदस्य नंद किशोर यादव ,पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव के अलावा वेद प्रकाश यादव, शैलेन्द्र यादव, सेराज अहमद आदि शामिल रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment