.

.

.

.
.

आज़मगढ़: माफिया कुण्टू सिंह समेत पांच पर पुलिस ने की गैंगस्टर की कार्यवाही


प्रदेश के टॉप टेन ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह, ग्राम प्रधान, बीडीसी सहित पांच के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हुई


आजमगढ़: ग्राम पंचायत चुनाव के पूर्व अराजक तत्वों पर प्रशासन ने नकेल कसना शुरु कर दिया। यूपी के टाप टेन अपराधी एवं सगड़ी के पूर्व विधायक रहे सर्वेश सिंह सीपू की हत्या के मुख्य आरोपित ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह उसके सहयोगी ग्राम प्रधान, बीडीसी सहित पांच के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। जीयनपुर पुलिस की कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा है। सगड़ी तहसील में तैनात निर्वाचन बीआरसी आदर्श सिन्हा को बीएलओ की ड्यूटी मनमाफिक लगाने के लिए कुछ माह पूर्व रंगदारी मांगने के साथ इंकार करने पर धमकी दी गई थी। जीयनपुर पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। जीयनपुर कोतवाल नंद कुमार तिवारी ने कहा कि रंगदारी मांगने व धमकी देने के आरोपित यूपी के टॉप टेन माफिया की गतिविधियों पर पुलिस की सख्त नजर है।
इनमें ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह निवासी छपरा सुल्तानपुर थाना जीयनपुर व उासके सहयोगी ग्राम प्रधान रिजवान अहमद व ग्राम प्रधान के सगे भाई एहसान अहमद निवासी समुद्रपुर, खतीबपुर गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव कुमार यादव, सुरेंद्र यादव पुत्र ईसा यादव निवासी धुंसवा को गैंगस्टर में निरुद्ध किया गया है। इस समय ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह जेल में बंद है, बाकी तीनों अपराधी बाहर हैं, जिन्हें पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है, कोतवाल नंद कुमार तिवारी का कहना है कि ऐसे अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा ताकि क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे । पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए कार्रवाई की जा रही है। जेल में निरुद्ध कुंटू सिंह को पुलिस रिमांड पर लेगी और शेष की गिरफ्तारी की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment