.

.

.

.
.

किसानों और मिल कर्मियों में हुई बहस,डायरेक्टर प्रतिनिधि संग धरने पर बैठे किसान


तीन दिन से खुले आसमान में रह रहे किसानों को तरह तरह का आरोप लगाकर प्रताड़ित किया जा रहा है- डायरेक्टर प्रतिनिधि

आज़मगढ़ : दि किसान सहकारी चीनी मिल सठियांव में शुक्रवार को प्रातः दस बजे गन्ना तौल को लेकर कर्मचारी और किसान आपस में भिड़ गए। मामला उस समय बढ़ा जब गन्ना अधिकारी किसानों पर भड़कने लगे । इस बीच डायरेक्टर प्रतिनिधि कौशल कुमार सिंह मुन्ना पहुंचे और किसानों के साथ धरना पर बैठ गए । चीनी मिल सठियांव में गेट परिक्षेत्र के सरदारपुर निवासी सुबास यादव गन्ना तौल कराने पहुंचे तो तौल लिपिक ने जड़ पत्ती और मिट्टी युक्त होने का आरोप लगाते हुए ट्राली वापस करने को बोल दिया। दोनों के बीच विवाद बढ़ा तो किसान के पक्ष में और कृषक लामबंद होने लगें । मामला मुख्य गन्ना अधिकारी विनय कुमार तक पहुंचा तो किसानों ने आरोप लगाया कि वो अभद्र व्यवहार करने लगे, मामला चल ही रहा था कि डायरेक्टर प्रतिनिधि कौशल कुमार सिंह मुन्ना पहुंकर किसानों के साथ धरने पर बैठ गए । मुन्ना ने आरोप लगाया कि ठंड के मौसम में किसानों की सुविधा के लिए न कम्बल है और न रहने के साथ अलाव की व्यवस्था । तीन दिन से खुले आसमान में रह रहे किसानों को तरह तरह का आरोप लगाकर प्रताड़ित किया जा रहा है । जड़ व मिट्टी बताकर चार कुन्तल गन्ने की कटौती हो रही है । मुख्य गन्ना अधिकारी ने प्रतिनिधि पर अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया है । बहरहाल मुख्य अभियंता माया राम यादव की पहल पर मामला शांत करा कर गन्ने की तौल कराई गई |मुख्य रूप से प्रभुनाथ सिंह, अयोध्या, हरिद्वार सिंह आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment