.

.

.

.
.

आज़मगढ़ : गज़ब ! फेसबुक के लुटेरों ने डीआईजी की फ़र्ज़ी आईडी बना धन उगाही का प्रयास किया


सतर्क डीआईजी ने सोशल मीडिया पर जुड़े लोगों को फर्जीवाड़े से किया आगाह 

आज़मगढ़: इंटरनेट मीडिया के लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह डीआईजी स्तर के अधिकारियों तक को नहीं छोड़ रहे हैं। नया मामला आज़मगढ़ के डीआईजी सुभाष दुबे का सामने आया है। उनके करीबियों को उनकी डुप्लीकेट फेसबुक प्रोफाइल बना कर उस आईडी से रिक्वेस्ट भेजकर 20 हजार रुपये मांगने का प्रकरण आने के बाद उन्होंने अपनी आधिकारिक फेसबुक प्रोफाइल से संदेश पोस्ट कर लोगों को इस फ़र्ज़ी एकाउंट से दूर रहने की अपील की है। हौसला बुलंद सोशल मीडिया के शातिर अपराधी अब शीर्ष पुलिस अधिकारियों तक को निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। बदमाशों की इस कारगुजारी से लोग भी हैरान और परेशान नजर आए। इस मामले को संज्ञान में लेने के बाद पुलिस ने सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है। जांच में जुटे अधिकारियों के अनुसार जल्द ही साइबर क्रिमिनल हिरासत में होंगे। उनकी पोस्ट पर लोगों ने अपने अनुभव साझा किए हैं और कुछ लोगों से बीस हजार रुपये भी फर्जी प्रोफाइल से मांगने का स्क्रीनशॉट साझा किया है। कई लोगों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि - प्रिय मित्रों। किसी शातिर फ्रॉड व्यक्ति द्वारा मेरी फर्जी आईडी बनाई गई है। इस आईडी द्वारा यदि कोई friend request आपको भेजी जाती है तो कृपया उसे स्वीकार न करें। इस आईडी के द्वारा यदि किसी से कोई रुपये की मांग की जाती है तो कृपया झांसे में न आएं। मेरे द्वारा किसी को कोई भी request न भेजी गई है न भेजी जाएगी। इस fake आईडी का लिंक निम्नवत है, कृपया इसे Facebook को रिपोर्ट करें। जिसका लिंक है - https://www.facebook.com/profile.php?id=100025973119160

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment