.

.

.

.
.

आज़मगढ़: दीवानी बार के पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ


सदैव मेरे माथे पर चमकता रहता है आजमगढ़ और मऊ : अमरेंद्र नाथ सिंह

निवर्तमान अध्यक्ष ने की अधिवक्ता शेड के लिए 51 हजार देने की घोषणा

आजमगढ़ : दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के पुस्तकालय परिसर में साधारण सभा के चेयरमैन हवलदार सिंह ने मंगलवार को अध्यक्ष रामप्यारे सिंह व मंत्री देव नारायण शुक्ला के साथ सभी पदाधिकारियों काे सामूहिक तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। पदाधिकारियों ने अगले सत्र 2020-21 में बेहतर कार्य का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य और हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि आजमगढ़ और मऊ को अपने दिल में रखता हूं। आज कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों में कार्य करना पड़ रहा है जो एक बड़ी चुनौती है। इस दौरान उनकी पुस्तक का विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम सिंह पटेल, पूर्व अध्यक्ष दीवानी बार ओम प्रकाश मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व अध्यक्ष शिव गोविंद यादव दयाराम यादव, शिव शंभू पाठक, पूर्व कनिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत कुमार पांडेय, अरुण कुमार श्रीवास्तव, कैलाश चौहान, दिनेश प्रजापति, पूर्व सह मंत्री रितेश द्विवेदी, शशांक शेखर दुबे, पूर्व सह मंत्री विनय मिश्रा आदि उपस्थित रहे। चुनाव अधिकारी कुंवर बृजेश सिंह व सहायक चुनाव अधिकारी अरुण पांडेय ने सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया।
सेंट्रल बार के वरिष्ठ अधिवक्ता आद्या प्रसाद सिंह ने कहा कि अधिवक्ता अधिवक्ता होते हैं। उसमें कोई बड़ा-छोटा नहीं होता। जो नियमों व सदाचार से कार्य करते हैं वही असली अधिवक्ता और पद पाने के बाद जो संघ के हित में कार्य करते हैं वही असली मंत्री होते हैं। निवर्तमान अध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने अधिवक्ता शेड के लिए 51000 का चेक देने के लिए कहा। निवर्तमान मंत्री अनिल राय ने लाइब्रेरी हाल को एसी युक्त कराने संकल्प लिया।
अध्यक्षता कर रहे अवतार सिंह ने धन्यवाद भाषण के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment