.

.

.

.
.

आज़मगढ़: किसानों को बहकाने के लिए हर 04 महीने बाद दो हजार रूपये दिए जाते हैं- आदिल शेख



दीदारगंज में सपा के पूर्व विधायक ने किसानों की चौपाल लगा केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को किसान विरोधी बताया


पूर्व विधायक ने निर्धन व विकलांगो में कम्बल का भी वितरण किया 

आज़मगढ़: दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र के अरनौला, आमगांव इमादपुर आदि गावों में समाजवादी घेरा कार्यक्रम के तहत समाजवादी पार्टी द्वारा किसानों की चौपाल लगाई गई जिसमें पूर्व विधायक आदिल शेख ने कहा कि केंद्र एवम प्रदेश की भाजपा सरकार पूरी तरह से किसानों एवम नौजवानों की विरोधी है । केंद्र सरकार कार्पोरेट घरानों के हाथों में खेल रही है । कार्पोरेट घरानों का हित भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। सरकार ने डीजल व यूरिया के दामों को बढ़ाकर किसानों के साथ धोखा किया है। सिर्फ दिखावे के लिए धान क्रय केंद्र खोल रखें है। किसान जब सरकारी धान क्रय केंद्र पर अपना धान बिक्री के लिए ले जाता है तो यह कह कर उसका धान नहीं लिया जाता है कि बोरी नहीं है। बिचौलियों से सरकार का सम्बन्ध है, बिचौलिये कम दाम में धान की खरीद कर धनार्जन कर रहे है किसानों को बहकाने के लिए उसके खाते में चार चार महीने बाद दो दो हजार रूपये डाल दिए जाते हैं । सरकार ने जीएसटी लाकर जनता पर जुर्म ढाया है । उज्वला गैस कनेक्शन के नाम पर महिलाओं को छला जा रहा है । आज थाना, तहसील तथा ब्लाक में जहां पहले दस रूपये में लोगों का कार्य हो जाता था आज लोगों का काम सौ रूपये में हो रहा है। लोग अपने को इस भाजपा सरकार में ठगा ठगा महसूस कर रहे हैं । हमारी समाजवादी पार्टी की सरकार के कार्यकाल में महिलाओं की पूर्ण सुरक्षा थी ।बच्चियों को कन्या विद्या धन, लैपटाप आदि मुफ्त में दिए गए थे । मुफ्त में शिक्षा दवा थी तथा किसानों को मुफ्त में सिंचाई की व्यवस्था थी डायल100 की व्यवस्था थी। महिलाओं की सुविधा के लिए 1090 डायल की व्यवस्था सपा सरकार ने की थी । आज चारो तरह हत्या, बलात्कार ,लूट, छिनैती, छेड़खानी आदि का बोलबाला है।
इस अवसर पूर्व विधायक आदिल शेख ने गरीब तथा विकलांग महिलाओं तथा पुरूषों को ठंड से बचाव हेतु कम्बल भी वितरित किया। इस अवसर पर विभूति सरोज, श्रीराम राजभर, प्रमोद यादव, अफजल, सेराज, हकीमुद्दीन, पथरू यादव, जय प्रकाश यादव , सरोज कुमार आदि थे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment