.

.

.

.
.

आज़मगढ़: भाजपा की प्राथमिकता में गरीब किसान नहीं बल्कि कारपोरेट घराने है- आदिल शेख


सपा ने किसान आंदोलन के समर्थन में ब्लॉक मोहम्मदपुर में गांवों में पदयात्रा आयोजित किया

आजमगढ़ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर लगातार चलाए जा रहे किसान आंदोलन में शनिवार को विधानसभा दीदारगंज क्षेत्र के ब्लॉक मोहम्मदपुर में विभिन्न गांव में पदयात्रा का आयोजन हुआ । पूर्व विधायक आदिल शेख के नेतृत्व में विधानसभा दीदारगंज के ब्लॉक मोहम्मदपुर के गंभीरपुर बाजार व विभिन्न गांव में समाजवादी पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन के पक्ष में पदयात्रा निकाली । इन अवसर पर पूर्व विधायक आदिल शेख ने कहा की अब यह बात स्पष्ट हो गई है की भाजपा की प्राथमिकता में गरीब किसान नहीं बल्कि कारपोरेट घरानों का हित साधना है। कड़ाके की ठंड में हजारों किसान खेती बचाने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं , कई अपनी जान भी गवां बैठे हैं लेकिन भाजपा सरकार अंधी बहरी बनी हुई है । हद तो यह है की एक ओर वार्ता का ढोंग किया जा रहा है दूसरी ओर किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की भी कोशिश हो रही है। स्वयं प्रधानमंत्री उनके मंत्री गण एवं भाजपा के छोटे-बड़े सैकड़ों नेता कृषि सुधार अधिनियम के पक्ष में प्रचारक बनकर किसानों के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं । भाजपा सरकार ने किसानों की आवाज को दबाने के लिए दमन का सहारा लिया है । किसानों पर या उनके समर्थन में खड़े लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं, कितने लोग जेल की यातना सह रहे हैं। लेकिन बेखबर सरकार कदमताल की स्थिति में है घोषणाएं तो बहुत हो रही हैं लेकिन परिणाम शून्य निकलता है । जब तक यह सरकार काला कानून वापस नहीं लेगी उस समय तक विधानसभा दीदारगंज में किसान के सम्मान में आंदोलन किया जाएगा । सरकार को हर हाल में काला कानून को वापस लेना होगा । विधानसभा अध्यक्ष रामाश्रय चौहान ने बताया नए कृषि कानून से देश में जमाखोरी के साथ बेतहाशा महंगाई बढ़ेगी । नया कृषि कानून देश को गुलामी के रास्ते पर ले जाएगा या की इस कानून में केवल किसान ही नहीं बल्कि देश की जनता को भारी कष्ट उठाना पड़ेगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामआसरे विश्वकर्मा , विभूति सरोज , पूर्व ब्लाक प्रमुख शशि कांत सरोज , मनीष राय, चुन्नू प्रधान, मोहम्मद आदिल, मेवा लाल यादव , रवि यादव, अरविंद, राम सिंगार यादव, गिरजा शंकर यादव, सुनील यादव, प्रधान अशोक यादव, मोहम्मद फैसल , अभिमन्यु यादव , अमित राय, विनय राय, प्रवेश यादव उर्फ सीज्जू, जुलुम धारी, त्रिभुवन बिंद, गिरीश यादव उपस्थित रहे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment