.

.

.

.
.

आज़मगढ़: डीआइजी और एसपी ने अतरौलिया थाने का निरीक्षण किया



अधिकारियों ने गणमान्य व्यक्तियों तथा प्रधानों से संवाद भी स्थापित किया

हर व्यक्ति अपने को बिना वर्दी का पुलिस वाला समझेगा तभी समाज में अच्छा कार्य होगा-सुभाष चंद दुबे

आज़मगढ़: अतरौलिया थाने का वार्षिक निरीक्षण पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाष चंद दुबे एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों तथा प्रधानों से संवाद भी स्थापित किया गया । पुलिस उप महा निरीक्षक सुभाष चंद दुबे ने कहा कि प्रधान लोगों द्वारा लगभग पौने 5 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं लेकिन कुछ लोग विवादित कार्य अब करवा रहे हैं जिससे गांव में अराजकता तथा तनाव का माहौल बन रहा है जिससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उन्होंने उपस्थित प्रधानों से भी कहा कि इस समय कोई भी विवादित कार्य न कराए जिससे माहौल खराब हो। लोगों की मांग पर उन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद जायसवाल से एक शव वाहन की व्यवस्था करने को कहा ,जिस पर सुभाष चंद्र जायसवाल ने कहा कि हम शासन को जल्द ही लिखकर मांग करेंगे जैसे ही शासन से पास होगा हम वाहन की व्यवस्था कर देंगे । इस दौरान चौकीदारों से भी कहा कि गांव में होने वाली सभी गतिविधियों की जानकारी थानाध्यक्ष को तुरंत देने का काम करें जिससे पुलिस द्वारा समय पर कार्यवाही की जा सके। महिला सुरक्षा संबंधी लोगों की शिकायत पर पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 18 अक्टूबर 2020 को नवरात्र के प्रथम दिन ही शुरुआत किया गया। मिशन महिला शक्ति की स्थापना की गई जिसके चलते महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक थाने में एक महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है। कोई भी पीड़ित महिला इस हेल्प डेस्क से अपनी मदद ले सकती है। विद्यालयों में भी मिशन शक्ति के अंतर्गत लड़कियों के जागरूक करने पर बोले की लड़कियों और महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा इस बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक विद्यालय में क्रमवार आने वाली बच्चियों को आत्मनिर्भर एवं उनके मन में सुरक्षा की भावना का पैदा करने के क्रम में मिशन शक्ति का प्रचार प्रसार पुलिस द्वारा किया जाए । इस दौरान स्थानीय लोग भी पुलिस के कार्य में सहयोग करें ।उन्होंने यह भी कहा कि हर व्यक्ति अपने को बिना वर्दी का पुलिस वाला समझेगा तभी समाज में अच्छा कार्य होगा । इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सुभाष चंद जायसवाल द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक सुभाष चंद दुबे तथा पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों द्वारा बढ़या तथा रतुवापार में जनपद की सीमा होने की वजह से पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की जिस पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करने की बात कही। इस मौके पर मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ, उप जिलाधिकारी दिनेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ल ,चेयरमैन सुभाष चंद जायसवाल ,हरीश तिवारी ,विनोद राजभर ,जितेंद्र सिंह गुड्डू, नवीन सिंह ,नीरज तिवारी ,चंद्रजीत तिवारी ,आनंद तिवारी, रमेश सिंह रामू ,सुनील पांडे, वीरेंद्र पांडे, रामचंद्र जायसवाल ,संजय सिंह ,राजकुमार ,सुरेंद्र यादव, रामहित यादव, अवनीश पांडे, देव नारायण मिश्र सहित समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment