.

.

.

.
.

आज़मगढ़: स्वास्थ्य केन्द्र अतरौलिया पंहुचे कमिश्नर, मिलीं खामियाॅं


सीएमओ, अधीक्षक एवं अनुपस्थित स्टाफ से किया स्पष्टीकरण तलब

आज़मगढ़ 9 दिसम्बर-- मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने शासकीय कार्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों के लगातार किये जा रहे निरीक्षण के क्रम में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतरौलिया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वहाॅं ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक, नर्स आदि अनुपस्थित पाये गये। इसके अलावा भी उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कई खामियाॅं पाई गयीं, जिसपर उन्होंने सम्बन्धित अधीक्षक डा. शिवाजी सिंह, सीएमओ डा. एके मिश्र के साथ ही अनुपस्थित स्टाफ को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त श्री पन्त ने निरीक्षण के दौरान पाया कि उक्त सीएचसी पर गत अगस्त माह से ड्यूटी चार्ट नहीं बनाया गया है तथा जिन डाक्टरों एवं नर्सों की ड्यूटी होना बताया गया है उनमें से कोई उपस्थित नहीं है। उन्होंने वार्डों के निरीक्षण में पाया कि प्रत्येक बेड पर अलग अलग रंग की बेडशीट बिछी हुई है, जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि एक दिन में सभी बेड की चादरें एक रंग की होनी चाहिए। बेड पर जो चादरें बिछी हुई हैं वह साफ सुथरी भी नहीं हैं। मण्डलायुक्त ने इस स्थिति पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि केन्द्र अधीक्षक द्वारा न तो शासन के निर्देशों का अनुपालन किया जा रहा है और न ही स्टाफ पर प्रभावी नियन्त्रण रखा जा रहा है। इसके अलावा विगत कई माह से ड्यूटी चार्ज भी बनवाये जाने में लापरवाही की गयी है। उन्होंने इस स्थिति पर घोर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए अधीक्षक डा. शिवाजी सिंह को इस सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने अनुपस्थित स्टाफ से उनकी अनुपस्थिति के सम्बन्ध में तथा पर्यवेक्षणीय दायित्वों के प्रति शिथिलता एवं लापरवाही बरतने के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके मिश्र को भी स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment