.

.

.

.
.

आज़मगढ़: प्रभु यीशु ने अवतार लिया, क्रिसमस डे पर हुई प्रार्थना सभाएं




होली ट्रिनिटी चर्च व ज्योति निकेतन स्कूल चर्च में हुए आयोजन

बच्चों व युवाओं में दिखा गजब का उत्साह, कैंडल से रोशन हुए चर्च 

आजमगढ़: क्रिसमस-डे पर शुक्रवार को जजी चौराहा स्थित होली ट्रिनिटी चर्च और अतलस पोखरा स्थित ज्योति निकेतन स्कूल के चर्च में प्रार्थना सभाएं आयोजित हुईं । होली ट्रिनिटी चर्च में प्रशु यीशु के जन्मदिन पर सुबह प्रार्थना सभा फादर मोरिसन के नेतृत्व में हुई। इस दौरान इसाई समुदाय के लोगाें ने प्रभु यीशु के आगे शीश झुकाया। बच्चों में गजब का उत्साह दिखा। हाेली ट्रिनिटी चर्च पर सुबह से ही लोग पहुंचना शुरू कर दिए थे। ठंड के बाद भी आठ बजते-बजते लोगाें का उत्साह चरम पर था। चर्च पर लोगों की संख्या बढ़ गई थी। सुबह सबसे पहले प्रार्थना सभा हुई, जिसमें सभी लोगों ने प्रार्थना की। उसके बाद अन्य कार्यक्रम हुए। चर्च के बाहर गुलाब के फूल, गुलदस्ता और कैंडिल की दुकानें लगीं थीं। किसी ने गुलाब का फूल खरीद कर प्रार्थना की तो कई लोगों ने चर्च में मोमबत्तियां जलाकर पर्व की शोभा में चार चांद लगाया। इसी प्रकार अतलस पोखरा स्थित ज्योति निकेतन स्कूल स्थित चर्च में फादर प्रकाश दास के नेतृत्व में प्रार्थना सभा हुई। जिसके उपरांत बच्चों को उपहार दिए गए। यहां प्रभु यीशु के जन्म की मनोरम झांकी सजाई गई थी। इस अवसर पर अपने संदेश में फादर ने कहा कि प्रभु यीशु मुक्तिदाता के रूप में हम सबके बीच में आए ताकि हम मुक्ति प्राप्त करें , वह हमारे लिए शांति का संदेश लेकर आए । आज हमें और हमारे समाज को शांति की जरूरत है क्रिसमस का त्योहार सभी लोगों में शांति और प्रेम भरे यह हमारी आशा है । उन्होंने सभी जनपद वासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी । उधर, मेंहनगर के आइसीएफ गिरजाघर में भी यीशु का जन्मदिन मनाया गया। इसाई समुदाय के लोगों ने अपने घरों को ऐसे सजाथा था जैसे दीपावली का पर्व हो।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment