.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बीएसए ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्रों में किया स्वेटर वितरण



शिक्षा से ही स्वच्छ समाज का निर्माण होता है इसलिए हमें शिक्षा पर बल देने की जरूरत है-अम्बरीश कुमार 

आज़मगढ़: अतरौलिया: विकासखंड कोयलसा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भैरव पुर में आज दोपहर 2:00 बजे के करीब स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीश कुमार ने छात्रों को स्वेटर वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ,उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही स्वच्छ समाज का निर्माण होता है इसलिए हमें शिक्षा पर बल देने की जरूरत है ।विशिष्ट अतिथि डायट प्राचार्य अमरनाथ राय ने कहा कि अगर समाज से कुरीतियां हटानी है तो हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की जरूरत है ।आज के समय में प्राथमिक विद्यालयों में भी अच्छी शिक्षा के साथ-साथ कॉन्वेंट स्कूलों की तरह से ड्रेस यूनिफॉर्म दिए जा रहे हैं जिससे प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में हीन भावना समाप्त की जा सके। अध्यक्षता कर रहे श्रीराम यादव ने कहा कि आजमगढ़ जिले में भैरवपुर विद्यालय की अपनी एक अलग पहचान है यहां के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह को इस बार राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया गया है इसलिए सभी शिक्षकों को सुरेंद्र सिंह से प्रेरणा लेने की जरूरत है जिससे प्राथमिक विद्यालयों का खोया हुआ सम्मान वापस मिल सके। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कुल 499 बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया ,उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति भी की गई जिसमें सरस्वती वंदना, स्वागत गीत तथा अनेक गीतों के माध्यम से छात्रों ने अतिथियों का मन मुग्ध कर लिया ।इस अवसर पर डायट प्रवक्ता भावना मिश्रा, पुनीत मौर्य, खंड शिक्षा अधिकारी जनार्दन यादव, प्रदीप सिंह ,श्री राम राय ,महेश सिंह ,अजय सिंह ,राम बिहारी ,बंदना राय, हरेंद्र यादव ,देवेंद्र सिंह ,सुनील सिंह ,राधेश्याम ,आलोक ,प्रवीण मिश्रा, जमुना वर्मा ,दिलीप पांडे, अजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment