.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जिले को मिली 136 नए सहायक अध्यापकों की सौगात


जिलाधिकारी राजेश कुमार ने पांच लोगों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंपा

आजमगढ़ : जिले को शनिवार के दिन 136 सहायक अध्यापकों की सौगात मिली। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने पांच लोगों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र सौंप बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 36590 पदों के सापेक्ष नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का वीडियो कांफ्रेन्सिग शुभारंभ किया तो जिले में अधिकारियों ने उसे जमीन पर उतारा।
मुख्यमंत्री की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में जिले स्तर पर भी अधिकारियों ने पूरी तैयारी कर रखी थी। एनआइसी जिलाधिकारी राजेश कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने प्रतीकात्मक रूप से जिले में चयनित पांच नवनियुक्त शिक्षकों में दीपक कुमार, सुनील कुमार पाण्डेय, कुमारी नीलम, निधि सिंह, पूजा वर्मा को नियुक्ति प्रदान किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में 151 नव नियुक्त शिक्षकों को सूची मिली थी, जिसमें 11 शिक्षकों ने काउंसिलिग नहीं कराई थी, जबकि चार शिक्षकों के आनलाइन दस्तावेज त्रुटिपूर्ण पाए गए थे। ऐसे में 136 शिक्षकों को ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। प्राचार्य डायट अमरनाथ राय, खण्ड शिक्षा अधिकारी महेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment