अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष के प्रथम जनपद आगमन पर भव्य स्वागत हुआ
आज़मगढ़: अग्रवाल युवा समाज आजमगढ़ द्वारा अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उत्तम बंसल के प्रथम जनपद आगमन पर भव्य स्वागत समारोह श्री अग्रवाल धर्मशाला पुरानी कोतवाली में आयोजित किया गया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन उत्तर प्रदेश उत्तम बंसल ने कहा कि आपसी समन्वय और सामान्य से हम समाज को राष्ट्र की मुख्य धारा से जोड़ेंगे देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने में 25% से ऊपर की भागीदारी अग्रवाल समाज की है , अब समय की मांग है कि हम एकजुट हो समाज को मजबूत करते हुए अपनी राजनैतिक भागीदारी की मांग को सबके सामने रखें । हम अपने बड़ों का सम्मान करते हुए उनके अनुभवों का लाभ लेते हुए आगे जनचेतना जगाने का कार्य करें तथा सभी को समाज के उद्देश्य सामाजिक भागीदारी के बारे में बताएं । कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अग्रसेन महाराज के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर सभी आमंत्रित अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में शिरकत करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा जयनाथ सिंह ने कहा कि अग्रवाल समाज देश और समाज में हमेशा से योगदान देता रहा है । इस अवसर पर हर्ष अग्रवाल पूर्वी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सम्मेलन, सचिन अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य श्री अग्रवाल सभा फैजाबाद, अंशु अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य श्री अग्रवाल सभा फैजाबाद, अनुराग अग्रवाल कार्यकारिणी सदस्य श्री अग्रवाल सभा, सुनील अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, दीपक अग्रवाल , नवीन अग्रवाल, नितेश अग्रवाल अर्पित अग्रवाल आदि उपस्थित थे ।
Blogger Comment
Facebook Comment