.

.

.

.
.

Video: आजमगढ़ : दारोगा ने व्यापारी को पीटा, वीडियो वायरल



विडियो देखने से लग रहा है कि उक्त व्यक्ति मारपीट पर उतारू था, चौकी इंचार्ज ने आत्म रक्षा के लिए कदम उठाया- एसपी

आजमगढ़ : यातायात माह के नाम पर अब तक वाहनों का चालान काटा जा रहा था लेकिन पुलिस अब मारपीट पर उतारू हो गई है। उसे समय और स्थान का भी ध्यान नहीं रहा कि पब्लिक क्या कहेगी। शहर के पुरानी कोतवाली क्षेत्र में भी सोमवार को कुछ ऐसा ही हुआ और एक दारोगा ने व्यापारी को लात-थप्पड़ से पिटाई कर दी। उसके बाद कोतवाली ले गए लेकिन कुछ देर बाद छोड़ दिया। इसका ससेटीवी वीडियो भी वायरल हो गया। मुकेरीगंज में किराना का थोक कारोबार करने वाले अंगद जायसवाल के पुत्र सूरज जायसवाल शाम को तगादा करने निकले थे। पुरानी कोतवाली पर सड़क किनारे बाइक लगाकर एक दुकानदार से पेमेंट की बात कर रहे थे। उसी समय एक दारोगा वहां पहुंचे और उन्हें डांटने डपटने लगें । इस पर सूरज ने कहा कि बाइक तो किनारे है। फिर भी आपको अगर गलत लगता है तो चालान काट दीजिए लेकिन अपशब्द मत बोलिए। इतना कहना दारोगा को बुरा लग गया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। कोतवाली भी ले गए लेकिन कुछ देर बाद छोड़ दिया। कोतवाली से छूटने के बाद सूरज ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। उधर मामले को व्यापार मंडल ने भी गंभीरता से लिया है। नगर अध्यक्ष मनोज बरनवाल और युवा शाखा के अध्यक्ष पारितोष रूंगटा ने कहा कि पूरे मामले से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जाएगी। इस मामले में एसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि वीडियो देखने से पता चल रहा है उक्त व्यक्ति खुद हमलावर हो रहा है दरोगा ने तो आत्म रक्षा के लिए यह कदम उठाया है और अपनी रक्षा करना कानून सम्मत है ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment