.

.

.

.
.

शिबली कालेज में यातायात माह व मिशन शक्ति अभियान पर सेमिनार आयोजित हुआ


क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा यातायात जनजागरूकता और महिलाओं/बालिकाओं के उत्पीडन के विरुद्ध तमाम कानूनी विधाओं की जानकारी दी

आज़मगढ़: शनिवार को क्षेत्राधिकारी नगर डॉ०राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में "मिशन शक्ति" व "यातायात माह नवंबर 2020" अभियान के तहत "शिबली नेशनल कॉलेज" पहाड़पुर के सभागार में एक बृहद सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, छात्र व भारी संख्या में छात्राएं प्रतिभाग की। आयोजन में क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा यातायात जनजागरूकता संबंधित तमाम जानकारियां और महिलाओं/बालिकाओं के उत्पीडन के विरुद्ध तमाम कानूनी विधाओं व जनजागरूकता के सम्बंध में विस्तृत रूप से जानकारियों के साथ ही हर थाने पर स्थापित "महिला हेल्प डेस्क", और आवश्यक हेल्प नम्बर 1090, 112, 181 तथा UP COP ऐप आदि के प्रयोग के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। ताकि महिलाओं,बालिकाओ में सुरक्षा की भावना जागृत हो और किसी भी प्रकार से हो रहे उत्पीड़न के विरुद्ध आवाज उठाये और निःसंकोच शिकायत करें। आयोजन के दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, थानाध्यक्ष महिला थाना व यातायात उपनिरीक्षक भी मौजूद रहे। इस दौरान मिशन शक्ति व यातायात जनजागरूकता संबंधित पम्पलेट्स भी वितरित किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment