.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली



डी -71 गैंग का सक्रिय सदस्य है मुकेश गौतम, तमंचा,कारतूस व बाइक तथा एटीएम कार्ड बरामद

आज़मगढ़: शनिवार की देर शाम जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली जब मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश पकड़ा गया। दोनों तरफ से गोलियां चली जिसमे पकड़े गए बदमाश को पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान एक अन्य फरार हो गया। थानाध्यक्ष दीदारगंज धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह उप निरीक्षक अखिलेश चन्द्र पान्डेय़ व जावेद अख्तर व हेड कांस्टेबल मनोज यादव व कांस्टेबल वृजेश यादव द्वारा दीदारगंज चौराहे पर चेकिग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन की चेकिंग की जा रही थी कि उसी दौरान पुष्पनगर की तरफ से एक मोटर साईकिल (पल्सर) पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये । संदेह होने पर रूकने का इशारा करने पर वह लोग अपनी मोटरसाइकिल मोड़कर पुष्पनगर की तरफ भागने लगे जिसका पीछा थानाध्यक्ष दीदारगंज द्वारा करते हुए इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक फूलपुर को दिया गया ।इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फूलपुर रत्नेश सिंह मय हमराह द्वारा भोरमऊ की तरफ से नहर पटरी पर चेकिंग करते हुए आ रहे थे कि जैसे ही मोटर सायकिल सवार महुवारा से आगे पुष्पनगर नहर पुलिया से भोरमऊ थाना फूलपुर की तरफ भागने लगे कि नहर पटरी के बाये मुर्गी फार्म के सामने पहुँचे कि सामने से प्रभारी निरीक्षक फूलपुर आ गये । पुलिस बल से अपने आप को घिरता देख दोनो व्यक्ति अपने पास लिये असलहो से पुलिस पार्टी पर फायर करने लगे । पुलिस पार्टी द्वारा प्रशिक्षित तरिके से अपना बचाव करते हुए नियंत्रित आत्मरक्षार्थ फायरिंग में मोटरसाइकिल के पीछे बैठे व्यक्ति के पैर में गोली लग गयी तथा मोटरसाईकिल चला रहा व्यक्ति मोटरसाइकिल छोड़कर भागने में सफल रहा । पुलिस बल द्वारा गोली लगे व्यक्ति को घेरकर हिरासत में लिया गया । नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम मुकेश गौतम पुत्र रामरूप गौतम निवासी ग्राम भादो थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ बताया । मौके से एक तमंचा देशी ,03 खोखा कारतुस ,1 जिन्दा कारतुस .303 बोर व एक मोबाईल तथा तीन एटीएम कार्ड व 600 रु नकद व एक अदद बाइक बजाज पल्सर CH01 AK 3804 बरामद हुआ । फरार व्यक्ति का नाम पुछने पर प्रवीण उर्फ मोनू पुत्र भुलई निवासी ग्राम भादो थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ बताया । पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला,गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना दीदारगंज पर क्रमशः 1. मु0अ0सं0 183/20 धारा 307 भादवि 2. मु0अ0सं0 184/20 धारा 3/7/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभियुक्त द्वारा कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि करीब 05 माह पूर्व कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक्सिस बैंक से अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर,हम लोगो ने पैसा निकाला था । जिसके सम्बन्ध मे जांच करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभि0 मुकेश कुमार उपरोक्त थाना कप्तानगंज ,आजमगढ़ के मु0अ0सं0 89/20 धारा 419/420/406 भा0द0वि0 व 66 I.T Act में वांछित व 25000/- रुपये का इनामियाँ अभियुक्त है । एटीएम कार्डों तथा बरामद रुपयो के बारे में पूछने पर बताया कि दिनांक 09.09.2020 को मैं अपने साथी प्रवीण उर्फ मोनू के साथ परशुरामपुर बाजार थाना महराजगंज,आजमगढ़ में लगे इण्डिया वन एटीएम से एक व्यक्ति का एटीएम कार्य बदलकर 40000/- रुपया निकाले थे । जिसको हम लोग आपस में बराबर बराबर बाट लिये थे । पकड़े गए व्यक्ति पर 07 मुकदमें दर्ज हैं ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment